तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने 9 साल की बच्ची को कुचला,घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खेल रही 9 साल की बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में हो गई। मामला मरवाही थाना क्षेत्र के दानीकुंडी का है।

जानकारी के मुताबिक, चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची सोनाक्षी प्रधान स्कूल से लौटने के बाद घर के पास खेल रही थी, तभी कोटमी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद डायल 112 की मदद से बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था, उसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।

कवर्धा जिले में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक और यात्री बस के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। 5 लोगों की हालत गंभीर है। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दुर्घटना रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे- 30 पर शक्कर कारखाने के पास हरिनछपरा गांव में हुई। मामला कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है

अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर 16 मार्च को हुए सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई थी। दोनों 9वीं कक्षा के छात्र थे और बाल कटवाने के लिए बाइक से सलून जा रहे थे, तभी बेकाबू मिनी ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के मुताबिक, शहर से लगे ग्राम सकालो के बंगालीपारा में रमन पोर्ते (16 वर्ष) और कमलेश सिंह (16 वर्ष) अपने परिवार के साथ रहते थे। दोनों पड़ोसी थे। दोनों कक्षा 9वीं में पढ़ाई करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here