पाकिस्तान के शिक्षण संस्थानों में होली के जश्न पर बैन, उच्च शिक्षा आयोग का आदेश

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज दबाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अहमदिया मुस्लिमों के साथ-साथ हिंदू और सिख समुदाय को भी लगातार परेशान करने की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग के एक आदेश ने धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस आदेश में देशभर के शिक्षण संस्थानों में होली के जश्न को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

पाकिस्तान के मीडिया ग्रुप आज न्यूज के मुताबिक, उच्च शिक्षा आयोग ने आदेश में कहा है कि इस तरह की गतिविधियां (होली का जश्न) देश के सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों से पूरी तरह कटी हुई हैं। इस तरह के जश्न देश की इस्लामिक पहचान से भी अलग होने की तरह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here