हिमाचल: 2 दिन गृह जिला बिलासपुर में रहेंगे जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर हैं। नड्डा आज से अपने गृह जिला बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। जेपी नड्डा आज सोमवार को बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र की अनेक पंचायतों का दौरा करेंगे। उनके साथ बिलासपुर सदर से विधायक सुभाष ठाकुर सहित अन्‍य नेता भी मौजूद रहेंगे। नड्डा कल यानी मंगलवार को भी बिलासपुर में ही होंगे।

12 अप्रैल को नड्डा एम्स बिलासपुर का निरीक्षण करेंगे। इस दिन वह सुबह 10 बजे कंदरौर में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। उसके बाद 11.30 बजे देवली और 1.30 बजे रघुनाथपुरा में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। तीन बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर पहुंचकर यहां विकास कार्यों का जायजा लेंगे और उसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

नड्डा के दौरे की शुरुआत दो दिन पहले शिमला से हुई थी। शनिवार को नड्डा ने शिमला में रोड शो और जनसभा की थी। इसके बाद शाम व रात तक बैठकों का दौर चलता रहा था। रविवार को जाखू मंदिर में दर्शन करने के बाद शिमला नगर निगम के भाजपा पार्षदों व पूर्व प्रत्‍याशियों के साथ बैठक कर प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्‍होंने सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्‍व में चुनाव करवाने की बात कही। दोपहर बाद अर्की में बैठक की और शाम को बिलासपुर पहुंचे। अब नड्डा दो दिन गृह जिला में ही रहेंगे व लोगों से मुलाकात करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे के तहत आज बिलासपुर में अपने गृह जिला में हैं। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने स्‍वयं एक कार्यकर्ता के घर पहुंचकर उनके नाम की प्‍लेट दीवार पर लगाई। जेपी नड्डा ने खुद हथौड़ी से दीवार पर कील गाड़कर कार्यकर्ता के नाम की प्‍लेट लगाई। नड्डा ने निचली भटेड पंचायत के देलग गांव में बूथ अध्यक्ष चरणजीत सिंह के घर पहुंचे। उन्‍होंने स्‍वयं बूथ अध्‍यक्ष के नाम की प्लेट लगाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here