हिमाचल: आज से दसवीं कक्षा की परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा की टर्म दो परीक्षाएं आज शनिवार से शुरू हो रही हैं। आज दसवीं कक्षा का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय का पेपर है। परीक्षा सुबह के सत्र 8:45 बजे 12 बजे तक होगी। शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। टर्म दो परीक्षाएं 26 मार्च से लेकर आठ अप्रैल तक होंगी। दसवीं कक्षा में परीक्षा देने वाले 90 हजार 625 परीक्षार्थी हैं। वहीं दूसरी ओर जमा दो कक्षा की की टर्म दो परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू हो चुकी हैं, जिसमें जमा दो कक्षा में 87 हजार 771 विद्यार्थी टर्म दो की परीक्षाएं दे रहे हैं।

शिक्षा बोर्ड सचिव मधु चौधरी ने कहा परीक्षाओं के संचालन के लिए शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश भर में 2121 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। इसमें 85 महिला परीक्षा केंद्र, जिन्हें सावित्री बाई फुले परीक्षा केंद्र का नाम दिया गया है। इन केंद्रों में महिला स्टाफ ही है। इसके अलावा केंद्रों के बाहर सावित्री बाई फुले का शिक्षा को लेकर योगदान और उनके उनका जीवन परिचय अंकित किया गया है।

नकल को रोकने के लिए शिक्षा बोर्ड ने लगभग हर उपमंडल पर एक उड़नदस्ता टीम बनाई है। इसके अलावा उपमंडल स्तर पर एसडीएम के नेतृत्व में भी एक उड़नदस्ता टीम, शिक्षा विभाग और एडीएम के नेतृत्व में भी फ्लाइंग टीम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here