हिमाचल: सड़क पर टैंकर फिसला, किनारे पर लटका, 24 घंटे बंद रहा मार्ग

सराज विधानसभा क्षेत्र की लंबाथाच-कल्हणी-सराची सड़क जो मंगलवार सुबह बंद हो गई थी, बुधवार को करीब 24 घंटों के बाद बहाल हो पाई। इसके चलते लोगों और चालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ध्वास नाले में एक तेल का टैंकर सड़क से फिसलने के कारण सड़क के किनारे पर लटक गया। इसके चलते लंबाथाच कल्हणी सराची सड़क पर बड़ी गाड़ियों की आवाजाही 24 घंटे तक बंद रही।

बता दें कि जिस जगह पर टैंकर सड़क से फिसला उसकी दूसरी तरफ एक साल से मिट्टी के ढेर लगे हैं। इसको विभाग ने हटाना उचित नहीं समझा। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि लंबाथाच-कल्हणी-सराची सड़क में टैंकर फिसलने के कारण यह मार्ग बंद रहेगा इसलिए लोग बसों का इंतजार न करें। लोगों ने विभाग से मांग की कि सड़क के किनारे जगह-जगह लगाए मिट्टी के ढेरों को तुरंत हटाया जाए।

इस बारे में लोक निर्माण विभाग जंजैहली के सहायक अभियंता आरएल ठाकुर ने कहा कि तेल का टैंकर तेल से भरा था और तेल को निकालने के लिए हाइड्रा लाना पड़ा। इसके चलते सड़क खोलने में देरी हुई। एसडीएम विजय वर्धन ने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से इस स्थल का दौरा किया है। टैंकर निकाल लिया है। संबंधित अधिकारियों को मलबा हटाने और साइट को पूरी तरह से साफ करने का निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here