हिंदू महासभा का प्रतिनिधिमंडल जाएगा बांग्लादेश: योगेंद्र वर्मा

मुजफ्फरनगर। अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक पहली बार उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर में हिंदू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संपर्क भवन पर संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हिंदू महासभा के मार्गदर्शन मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मदन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अनेक प्रदेशों से आए प्रतिनिधि, जिनमें मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर उमेश शर्मा, हरियाणा से अमित कुमार झारखंड से संजय सिंह, बिहार से स्वामी सच्चिदानंद महाराज, उत्तराखंड से कुलदीप सक्सेना मध्य प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी सहित 13 देशों के प्रतिनिधि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में अनेक प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें मुख्य रुप से जब तक हिंदू महासभा भवन नई दिल्ली मुन्ना कुमार शर्मा, वीरेश कुमार त्यागी एवं सुनील त्यागी के चंगुल से कब्जा मुक्त नहीं हो जाता, तब तक राष्ट्रीय कार्यालय के सभी कार्य हिंदू महासभा भवन से हटाकर राष्ट्रीय संपर्क भवन मुजफ्फरनगर से किए जाएंगे। दिनेश कुमार त्यागी एवं मुन्ना कुमार शर्मा द्वारा जारी कोई भी पत्र मान्य नहीं होगा। कार्यालय के संबंध सभी अधिकार हिंदू महासभा राष्ट्रीय संपर्क भवन के होंगे।

इसके अलावा हिंदू महासभा की गुटबाजी को समाप्त करने के लिए एक विशेष एकीकरण टीम का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता पंडित अशोक कुमार शर्मा एवं आचार्य मदन होंगे। तीसरा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए हिंदू महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल बांग्लादेश जाएगा और वहां पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की समीक्षा करेगा इसके अलावा अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष के जो अधिकार होते हैं, वे सभी अधिकार राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा राष्ट्रीय कार्यकर्ता को दिए गए। हिंदू महासभा के मार्गदर्शक मंडल के अध्यक्ष आचार्य मदन ने कहा कि हिंदू महासभा मांग करती है कि आगरा के ताजमहल को शिव मंदिर घोषित किया जाए इसके अलावा ज्ञानवापी मंदिर को हिंदुओं को सौंपा जाए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री अभिनव अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कौशल राष्ट्रीय प्रवक्ता ललित अग्रवाल, जम्मू कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार राजस्थान मध्यप्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here