जैसलमेर पहुंचे गृह मंत्री शाह, जवानों के बीच गुजारेंगे रात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय राजस्थान दौरे को लेकर शुक्रवार देर शाम जैसलमेर पहुंचे। जैसलमेर हवाईअड्डे पर केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज सिंह और भाजपा के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। हवाईअड्डे से अमित शाह बीएसएफ के डाबला साउथ सेक्टर पहुंचे। आज रात वह यहीं रुकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार सुबह 9 बजे अमित शाह हेलिकॉप्टर से तनोट माता मंदिर के लिए रवाना होंगे। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वह यहां  पर्यटन विकास केंद्र का भूमि पूजन करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद हेलिकॉप्टर से जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। 11:10 बजे वह यहां से जोधपुर पहुंचेंगे।

बता दें कि जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बने तनोट माता मंदिर को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। नीति आयोग ने इसके लिए 17.67 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसके लिए पर्यटन मंत्रालय, राजस्थान पर्यटन विभाग और बीएसएफ के अधिकारियों के बीच कई बैठक की गई थी। जिसके बाद तनोट कॉम्प्लेक्स को पर्यटक के रूप में विकसित को मंजूरी दी है।

कल राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे 
दरअसल, जोधपुर में शुक्रवार से भाजपा की दो दिवसीय ओबीसी प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को जोधपुर आ रहे अमित शाह यहां राष्ट्रीय कार्यसमिति में भाग लेंगे। इस दौरान वह यहां आम लोगों से भी वन-टू-वन चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि शाह करीब 80 लोगों से चर्चा करेंगे। इसके लिए चार-चार सदस्यों के 20 ग्रुप बनाए गए हैं। इनमें युवा, महिलाएं, किसान और व्यापारी शामिल हैं। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे अमित शाह जोधपुर के दशहरा मैदान में बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here