गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, शहीद जवानों की जोखिम निधि को 35 लाख तक किया

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force, CRPF) ने कार्रवाई में मारे गए या अन्य कारणों से ड्यूटी पर मरने वाले जवानों के परिजनों को प्रदान की जाने वाली अनुग्रह राशि में भारी बढ़ोतरी की है. अब से उनके परिजनों को 35 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

अर्धसैनिक बल के अधिकारियों ने आज बुधवार को बताया कि नए नियमों के अनुसार, युद्ध में मारे गए सैनिकों के परिवारों को अब तक दिए जा रहे 21.5 लाख रुपये की राशि बढ़ा दी गई है और अब 35 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी.

खुदकुशी करने वालों के परिजनों को मिलेंगे 25 लाख

इसी तरह, सेवा के दौरान दुर्घटना, आत्महत्या या बीमारी जैसे किसी अन्य कारण से मरने वाले सैनिकों के परिवारों को 16.5 लाख रुपये की जगह अब 25 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सितंबर में आयोजित अर्धसैनिक बल की शासी निकाय की वार्षिक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया.

ये अनुग्रह भुगतान बल के कर्मियों द्वारा दो मदों (जोखिम निधि और केंद्रीय कल्याण निधि) के तहत किए गए स्वैच्छिक योगदान से लिया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) या अर्धसैनिक बलों में भी इसी तरह का निर्णय लिया जा रहा है.

शहीद की बेटी-बहन की शादी के लिए सहायता में वृद्धि

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शहीद जवान की बेटी या बहन की शादी के लिए उनके मृतक कर्मियों के परिवार के सदस्यों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को भी बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि इस सहायता राशि को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है.

सीआरपीएफ बल देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है, जिसके रैंक में लगभग 3.25 लाख कर्मी हैं और इसे प्रमुख आंतरिक सुरक्षा बल के रूप में नामित किया गया है. यह सुरक्षा बल कश्मीर घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियानों और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित कई राज्यों में नक्सल विरोधी कर्तव्यों के लिए बड़े पैमाने पर तैनात है.

छत्तीसगढ़ः आपसी लड़ाई में CRPF के 4 जवानों की मौत

इस महीने की शुरुआत में 8 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सुकमा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 50 बटालियन के एक जवान ने अपने ही साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे चार जवानों की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ के मराइगुडा थानाक्षेत्र स्थित सीआरपीएफ के एक कैंप में जवानों का आपस में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद गुस्साए एक जवान ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे 4 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन जवान घायल हो गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here