Renault Kiger कितनी सुरक्षित मिली 4-स्टार रेटिंग

Renault Kiger को GNCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। इसे एडल्ट रेटिंग में 17 में से 12.34 अंक व चाइल्ड रेटिंग में 49 में से 21.05 अंक प्राप्त हुए है। इसे दो एयरबैग व एबीएस के साथ टेस्ट किया गया है। इसमें आइसोफिक्स एंकर, पीछे मध्य सीट पर लैप बेल्ट दिया गया है। कंपनी की यह भारतीय बाजार में दूसरी सबसे सुरक्षित कार बन गयी है, इससे आगे कंपनी की ट्राईबर एसयूवी है।

Renault Kiger की सुरक्षा की बात करें तो ड्राईवर व पैसेंजर को सिर व गले पर अच्छा सपोर्ट मिला है। ड्राईवर की छाती की पर्याप्त सपोर्ट मिला है व पैसेंजर के छाती को शानदार सपोर्ट मिला है। ड्राईवर व पैसेंजर के बांये नी को पर्याप्त सपोर्ट तथा दांये को अच्छा सपोर्ट मिला है। हालांकि इसके बॉडीशेल को अस्थिर माना गया है और यह और अधिक लोड सह नहीं पाया। फूटवेल क्षेत्र को स्थिर माना गया।

वहीं चाइल्ड यात्रियों की सुरक्षा की बात करें तो इसमें दिया गया एडल्ट बेल्ट इसकी सुरक्षा नहीं कर पाया। यह अब देश की 16वीं सबसे सुरक्षित कार बन गयी है। इस अवसर कंपनी ने कहा कि यह हमारी सबसे उच्चतम स्तर की सेफ्टी को दर्शाता है। यह एसयूवी चार एयरबैग के साथ आता है, इसके साथ ही इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर लॉक, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक दिया गया है।

इसमें 60/40 स्प्लिटर रियर पंक्ति सीट व बच्चों के लिए एंकर सीट दिया गया है। इस एसयूवी ने एआरएआई टेस्टिंग सर्टिफिकेशन के अनुसार 20।5 किमी/लीटर का माइलेज प्राप्त किया। Renault का दावा है कि Kiger एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे अधिक माइलेज प्रदान करती है, यह एसयूवी 1।0 लीटर पेट्रोल व 1।0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।

रेनॉल्ट काइगर को दो इंजन विकल्प में लाया गया है जिसमें 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है, जो कि क्रमशः 72 बीएचपी व 100 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। दोनों इंजन के साथ मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर को भारत में बेचने के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी निर्यात कर रही है।

इसके डिजाईन की बात करें तो सामने एलईडी हेडलाइट सेटअप, क्रोम हनीकोंब पैटर्न के साथ सामने बड़ा ग्रिल और फ्लैट बोनट दिया गया है। रेनॉल्ट काइगर को एसयूवी-कूपे जैसे डिजाईन दिया गया है, इसमें स्लोपिंग रूफलाइन दिया गया है जो कि ब्लैकड आउट सी पिलर तक जाती है। इसके अलावा कार में 205 मिमी का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जो सामान्य ऑफरोडिंग के लिए बेहतर है।

इसके केबिन में हाई सेंटर कंसोल दिया गया है जिसमे ऐसी, फैन स्पीड और टेम्प्रेचर कंट्रोल के कंसोल मिलते हैं। इसके अलावा कार में तीन ड्राइविंग मोड- नार्मल, ईको और स्पोर्ट्स दिए गए हैं। कार में अर्कामी का 3डी साउंड सिस्टम लगाया गया है, साथ ही फ्रंट केबिन में 4 स्पीकर्स लगाए गए हैं। Renault Kiger को 5।64 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध किया गया है, यह एएमटी व सीवीटी व कई ड्राईव मोड के साथ आता है, इसमें ईको, नार्मल व स्पोर्ट शामिल है।

इस एसयूवी को पांच ट्रिम RXE, RXL, RXT, RXT (O) व RXZ में उपलब्ध कराया गया है। यह वर्तमान में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल बन गयी है। कंपनी ने हाल ही में काइगर के 122 कारों के बैच को नेपाल एक्सपोर्ट किया है। नेपाल में रेनॉल्ट डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क की मदद से कारों की रिटेल बिक्री की जाएगी।

Renault Kiger को अब सेफ्टी में भी शानदार रही है और क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी की यह दूसरी एसयूवी है जिसे क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here