हैदराबाद ने बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, मुंबई को दिया 278 रनों का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने साल 2013 में 20 ओवर में 263 रन बनाए थे। 

हैदराबाद ने बनाया IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में पहले ही ओवर से ताबडतोड़ रन बनाए। SRH ने ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम  और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारियों के चलते 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए। इससे पहले किसी भी टीम ने 20 ओवर में इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया था। 

टूट गया RCB का 11 साल पुराना रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बेंगलुरु ने 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रन की पारी खेली थी जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे। इस मैच में एरोन फिंच की कप्तानी वाली पुणे वारियर्स को 130 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here