गोवा के तीन आप नेताओं को ईडी का समन, 45 करोड़ चुनाव खर्च पर टिकी जांच की सुई

दिल्ली शराब घोटाला मामले में अब आम आदमी पार्टी गोवा के नेता ईडी भी रडार पर आ गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप नेता अमित पालेकर, रामाराव वाघा, दत्तप्रसाद नाइक को समन जारी किया है. ये सभी नेता गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान काफी एक्टिव थे. ईडी ने आरोप लगाया है कि साउथ ग्रुप से मिली रिश्वत का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया था.

ईडी ने अपनी जांच में दावा किया है कि आप को साउथ ग्रुप से कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली थी. 100 करोड़ रुपये में से 45 करोड़ रुपये गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार में खर्च किए गए. सभी आप नेताओं को 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

4 अलग-अलग रूट से मिले थे 45 करोड़

बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने दावा किया है कि केजरीवाल ने चुनाव लड़ने के लिए शराब कारोबारियों से 100 करोड़ रुपए की फंडिंग मांगी थी. ईडी ने बताया कि 45 करोड़ रुपए 4 अलग-अलग रूट से उन्हें मिल भी गए और इन रुपयों का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में किया गया. कोर्ट में बहस के दौरान ASG एसवी राजू ने कहा, गोवा में जो भी AAP के उम्मीदवार थे, उन्हें भी पैसा दिया गया था.

गोवा चुनाव में इस्तेमाल हुए रुपए

ईडी ने बताया कि गोवा में जो पैसा आया है, वो चार रूट से आया था. ईडी ने बताया कि इसे साबित करने के लिए हमारे पास न केवल बयान है, बल्कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी है. उन्होंने बताया कि पैसा साउथ लॉबी से दिल्ली आया, फिर गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया गया. 45 करोड़ की हवाला ट्रेल स्थापित हो रही है. उन्होंने कहा कि ये केवल 100 करोड़ का मामला नहीं है उससे कहीं ज्यादा का केस है. शराब कारोबारियों ने रिश्वत देकर जमकर मुनाफा कमाया है, वो सभी इस अपराध में शामिल हैं.

600 करोड़ तक पहुंच सकता है पूरा केस

प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में कई लोगों की चैट का हवाला भी दिया है. उन्होंने बताया कि किस तरह से लोगों ने आम आदमी पार्टी को भारी भरकम कैश दिया है. उन्होंने बताया कि रिश्वत की सारी रकम, कैश में दी गई है. ईडी ने कोर्ट से कहा कि ये मामला कोई 100 करोड़ का नहीं है इसके 600 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. ईडी ने कहा कि हमारे पास पुख्ता सबूत हैं, जिसके कारण मनीष सिसोदिया को बेल नहीं मिल पा रही है. ईडी ने कहा कि केजरीवाल आम आदमी पार्टी के संयोजक हैं और पार्टी के पीछे उनका ही दिमाग है. ऐसे में वह सभी मामलों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here