‘मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं, वे मुझे बदलना चाहते’- महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री और हिंजिली विधानसभा क्षेत्र से बीजद उम्मीदवार नवीन पटनायक ने छत्रपुर उप कलेक्टर कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बीजद के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ रहे। 

‘विपक्षी गठबंधन मोदी को बदलने के लिए ताकत लगा रहा’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मोदी आपका जीवन बदलने के लिए दिन-रात काम करता है। वहीं INDI गठबंधन वाले मोदी को बदलने के लिए पूरी ताकत लगा रहें हैं। मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं लेकिन वे मुझे बदलना चाहते हैं।’ पीएम मोदी ने कहा ‘इनकी हालत यह है कि झूठ नहीं चलता है तो AI के द्वारा हमारे चेहरे का उपयोग करके उनकी ‘मोहब्बत की दुकान’ में फेक वीडियो बिकने लगे हैं। मोदी की आवाज को और मोदी के भाषण का उपयोग करके नई-नई चीजें गढ़ रहे हैं।’

‘यह चुनाव भारत के स्वाभिमान का चुनाव है’

उस्मानाबाद में आयोजित विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘यह चुनाव भारत के स्वाभिमान का है। आपने 10 साल पहले का समय देखा है, आप आज का समय भी देख रहे हैं। आज दुनिया उस भारत को जानती है जो दुनिया के विकास को गति दे रहा है। कांग्रेस की सरकार थी तो किसानों के हिस्से की खाद भी लूट जाती थी…किसानों को यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती थी, लेकिन 10 वर्षों में किसानों को हमने यूरिया की कमी नहीं आने दी। पिछले साल ही हमने खाद पर किसानों को 2.5 लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है।’

मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से शिवसेना ने रविंद्र वाईकर को दिया टिकट

शिवसेना ने मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। रविंद्र वाईकर शिवसेना के उम्मीदवार होंगे। वाईकर मुंबई की जोगेश्वरी विधानसभा सीट से विधायक हैं। वाईकर का मुकाबला शिवसेना यूबीटी के अमोल कीर्तिकर से होगा। 

पंजाब पुलिस के पूर्व एडीजीपी गुरिंदर सिंह कांग्रेस में हुए शामिल

पंजाब पुलिस के पूर्व एडिश्नल डायरेक्टर जनरल गुरिंदर सिंह ढिल्लन मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। नई दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों की मौजूदगी में ढिल्लन ने कांग्रेस की सदस्यता ली। ढिल्लन ने हाल ही में पंजाब पुलिस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। गुरिंदर सिंह के साथ उनकी पत्नी भी कांग्रेस में शामिल हुईं। ढिल्लन ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व, राहुल गांधी को धन्यवाद दिया। 

लॉकेट चटर्जी के नामांकन में पहुंचे उत्तराखंड सीएम

पश्चिम बंगाल: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हुगली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की नामांकन रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने कहा, ‘जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है…पश्चिम बंगाल से 35 से ज्यादा सीटें हम मोदी जी को उपहार में देंगे…पश्चिम बंगाल के नतीजे बहुत अच्छे होंगे…जनता ने TMC का भ्रष्टाचार देखा है और वो उसके खिलाफ वोट करेंगे।’

बांसुरी स्वराज ने भरा नामांकन

नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, ‘आज मैंने नामांकन भरा है। जनता के आशीर्वाद से अभिभूत हूं, कार्यकर्ताओं के उत्साह से भावूक हूं, एक विकसित भारत बनाने के लिए संकल्पित हूं और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, इस मूल मंत्र को आत्मसात करके मोदी जी की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ’15 साल पहले, एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने आए थे। तब उन्होंने डूबते सूरज की शपथ लेकर कहा था कि यहां सूखे से प्रभावित क्षेत्रों तक पानी पहुचाएंगे। लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया, अब उन्हें सजा देने का समय आ गया है। एक वो दिन था और एक आज का दिन है वो यहां से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।’

पीएम मोदी का विपक्षियों पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ’10 साल पहले, जब रिमोट कंट्रोल वाली सरकार चलती थी, तब महाराष्ट्र के कद्दावर नेता कृषि मंत्री थे। जब यहां के कद्दावर नेता दिल्ली में राज करते थे, तब गन्ने का FRP करीब 200 रुपये था और आज मोदी के सेवाकाल में गन्ने का FRP करीब 350 रुपये है।’

ओडिशा के सीएम आज करेंगे नामांकन

ओडिशा के मुख्यमंत्री और BJD प्रमुख नवीन पटनायक विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले तारा तारिणी मंदिर पहुंचे।

पीएम मोदी बोले- 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला

महाराष्ट्र के माढा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पिछले 60 साल में आपने कई बार कांग्रेस के कई पीएम और नेताओं के मुंह से एक ही बात सुनी होगी कि गरीबी हटाएंगे…लेकिन गरीबी हटाया नहीं और आपके आर्शीवाद से हमने 10 साल में देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। इस पुण्य के हकदार सिर्फ आप लोग हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here