हंदवाड़ा पहुंचे उमर और सज्जाद, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और सरकार से क्षेत्र में बाढ़ के पीड़ितों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिए जाने की अपील की।

उमर ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि हमने 2014 से कोई सबक नहीं सीखा है। जलवायु बदल रही है। दुबई जैसी जगह, जो एक रेगिस्तान है, वहां सिर्फ एक दिन में 18 महीने के बराबर बारिश हुई। हमें बदलती जलवायु के अनुसार खुद को बदलना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘पीड़ितों को मुआवजा देने के अलावा सरकार को ऐसी घटनाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए कदम उठाने चाहिए।’

वहीं, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने भी कुपवाड़ा और हंदवाड़ा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। अब्दुल्ला और लोन बारामुला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां 20 मई को मतदान होना है।

श्रीनगर सहित कश्मीर के कई निचले इलाके बारिश के पानी के जमाव से जलमग्न हो गए हैं। हालांकि अधिकारियों ने पानी को बाहर निकालने की कोशिश की है।

घाटी के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।


कश्मीर में अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर मंगलवार को घाटी के सभी स्कूलों को बंद कर दिया और कश्मीर विश्वविद्यालय ने उस दिन होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here