यहूदियों को नुकसान पहुंचाया तो तबाह कर देंगे: मोसाद चीफ की ईरान को सीधी चेतावनी

मोसाद चीफ की तरफ से ईरान को खुलेआम धमकी दी गई है। उन्होंने दो टूक कह दिया है कि इस साल 27 हमले को इजरायल ने नाकाम कर दिया है। इसके साथ ही कहा गया है कि किसी भी हमले के लिए कीमत चुकानी होगी। मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया ने ईरान के नेताओं को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने दुनिया भर में जारी राज्य-संगठित ईरानी आतंकवादी प्रयास के तहत इजरायलियों या यहूदियों को नुकसान पहुंचाया तो उन्हें इसकी सीधी कीमत चुकानी होगी।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी अभियान नेता के राजनीतिक निर्देश के अनुसार चलाया जा रहा है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का स्पष्ट संदर्भ और जवाब में ईरानी नेतृत्व को धमकी दी। उन्होंने कहा कि ईरान का सौभाग्य है कि उनके आतंकी प्रयासों को विफल कर दिया गया है। उनके लिए सौभाग्य क्यों? अभी तक हम केवल संचालकों और उन्हें भेजने वालों तक ही पहुँच पाए हैं। हालाँकि, अगर इज़रायलियों या यहूदियों को नुकसान पहुँचाया जाता है, तो उन्होंने चेतावनी दी, इज़रायल की प्रतिक्रिया सर्वोच्च स्तर तक जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिन्हें पकड़ा गया, उनके साथ जो हथियार जब्त किए गए, उन सभी के लक्ष्य स्पष्ट थे। ये प्रयास पूरी दुनिया में यूरोप, अफ्रीका, सुदूर पूर्व और दक्षिण अमेरिका में हुए। यह सब ईरान के निर्देशन और मार्गदर्शन में है। हम दुनिया भर में यहूदियों और इजरायलियों को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों में उल्लेखनीय वृद्धि देख रहे हैं। बार्निया ने आगे कहा कि हम इस समय भी ईरानी और प्रॉक्सी दस्तों का अनुसरण करने के लिए काम कर रहे हैं ताकि उन्हें दुनिया भर में यहूदियों और इजरायलियों को मारने से रोका जा सके। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here