निर्मला यूपीएससी की तैयारी करेगी तो में करुगा मदद:डॉ. आनंद राय

दो दिन पहले झाबुआ का एक वीडियो वायरल हुआ था। NSUI के एक प्रदर्शन के दौरान एक लड़की को कहते सुना गया कि हमको कलेक्टर बना दो। हम कलेक्टर बनने को तैयार हैं। सबकी मांगें पूरी कर देंगे। आप नहीं कर पा रहे हैं। किसके लिए बनी है सरकार? क्या हम यहां भीख मांगने आए हैं? हम गरीब लोगों की तो कोई व्यवस्था करो, सर। हम इतनी दूर से आते हैं, आदिवासी लोग। कितना पैसा देकर आते हैं। 

यह वीडियो वायरल होने के बाद ऐसा कहने वाली लड़की वायरल सनसनी बन चुकी है। NSUI ने उसे झाबुआ जिले का महासचिव बनाया है। आदिवासियों के संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने तो लड़की की यूपीएससी की पढ़ाई का खर्च उठाने तक की तैयारी दिखाई है। इस लड़की का नाम निर्मला चौहान है, जो अलीराजपुर के खांडला गांव की रहने वाली है। वह झाबुआ में रहकर बीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है। 

जयस के प्रवक्ता डॉ. आनंद राय ने कहा कि लड़की का आत्मविश्वास गजब का है। जिस आत्मविश्वास के साथ उसने अपनी बात कही, वह उसकी नेतृत्व क्षमता दिखाती है। सुबह से बिना खाये-पिए आए हैं। बसों में पूरा किराया लग रहा है। उन्हें किराये में छूट नहीं मिल रही है। पहले तो सरकार झाबुआ-अलीराजपुर के आदिवासी इलाकों में छात्रों का किराया भरती थी। अब वह भी बंद हो गया है। यदि निर्मला यूपीएससी की तैयारी करती है तो मैं उसकी मदद करूंगा। वह इंदौर में या दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करेगी तो उसका खर्च मैं उठाने को तैयार हूं। जो कोचिंग ज्वाइन करना चाहेगी, वह कर सकेगी।  

वायरल वीडियो पर मीडिया से बातचीत में निर्मला ने कहा कि हम इतनी दूर से वहां गए थे। दो-तीन घंटे से बाहर खड़े थे। कोई अधिकारी बाहर नहीं आ रहा था। इसी वजह से मुझे गुस्सा आ गया। अगर मैं कलेक्टर बन गई तो गांव से आने वाली लड़कियों को 5 मिनट भी धूप में नहीं खड़ा रहने दूंगी। उनके लिए पूरी ताकत से काम करूंगी।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here