अगर राजस्थान सरकार के पास बुलडोजर नहीं, तो मप्र से भेज देते हैं: नरोत्तम मिश्रा

राजस्थान में लगातार हो रही हिंसा को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि गहलोत सरकार राजस्थान में हिंसा की घटनाएं रोकने में नाकाम रही है। सरकार सचिन पायलट और उनकी टीम पर बुलडोजर चला रही है, उन्हें इसे बंद कर प्रदेश में हो रहे दंगों को रोकने के लिए बुलडोजर चलाने चाहिए।

मिश्रा ने कहा कि अगर राजस्थान सरकार के पास बुलडोजर नहीं, तो हम उत्तर प्रदेश और मप्र से भेज देते हैं। हमने  सिर्फ दो घंटे में खरगोन में हुआ दंगा नियंत्रित कर लिया था, लेकिन राजस्थान में दंगों की सीरीज बन रही है। सरकार प्रदेश में कहीं भी दंगों पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है।  

सीएम गहलोत ने भाजपा को बताया था हिंसा का जिम्मेदार
बता दें कि अशोक गहलोत ने प्रदेश में हो रही हिंसा का जिम्मेदार भाजपा और आरएसएस बताया था। उन्होंने कहा था कि राम नवमी पर मध्यप्रदेश, गुजरात और दिल्ली सहित सात राज्यों में दंगे हुए, लेकिन राजस्थान में शांति रही। यह बात प्रदेश के भाजपा नेताओं को हजम नहीं हो रही है। उन्हें हाईकमान से निर्देश मिला है कि राजस्थान में अस्थिरता पैदा करनी है। योजना के तहत लोगों भड़काया जा रहा है। बीते गुरुवार को गहलोत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एक कमेटी बनाकर हिंसा के मामले की जांच कराने की चेतावनी भी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here