30 करोड़ रुपये चोरी के मामले में विकास लगरपुरिया दुबई में गिरफ्तार

गुरुग्राम में 30 करोड़ रुपये की चोरी का कथित मास्टरमाइंड विकास लगरपुरिया को इंटरपोल ने दुबई में गिरफ्तार कर लिया। विकास लगरपुरिया 30 करोड़ रुपये की चोरी का कथित मास्टरमाइंड है। जो आज इंटरपोल के हत्थे चढ़ गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा कि उसे वापस लाने के प्रयास जारी हैं।

क्राइम ब्रांच के एसीपी प्रीत पाल सिंह सांगवान ने कहा कि हमारी क्राइम यूनिट और एसटीएफ ने करोड़ों रुपये की चोरी के मामले में गैंगस्टर लगारपुरिया को प्रोडक्शन वारंट पर लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पिछले सात साल से फरार लगरपुरिया के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

गत वर्ष पांच अगस्त की रात को एक सोसायटी के दो फ्लैट से लगभग 30 करोड़ रुपये चोरी हो गए थे। यह पैसे अल्फाजी कार्प मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के थे। छानबीन में सामने आया कि चोरी का मास्टरमाइंड गैंगस्टर विकास लगरपुरिया है।

चोरी के बाद पैसे दिल्ली पुलिस के स्पेशल ब्रांच में तैनात एएसआई विकास के पास पहुंचाए गए थे। कुछ राशि दिल्ली के द्वारका इलाके के एक फ्लैट में भी पहुंचाई गई थी। धीरज सेतिया के पास उस दौरान गुरुग्राम में पुलिस उपायुक्त (क्राइम) की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी। इसके बाद मास्टर माइंड के बयान के आधार पर धीरज सेतिया का नाम एफआईआर में शामिल किया गया था। यह मामला सामने आने के बाद गुरुग्राम के पूर्व डीसीपी सेतिया को हरियाणा सरकार ने निलंबित कर दिया था।

इस मामले में धीरज सेतिया को एसटीएफ ने आरोपी बनाया है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और आईपीसी की धारा 411 को जोड़ा। एसटीएफ ने आईपीएस से पूछताछ के लिए दो बार नोटिस भी भेजा, लेकिन वे जांच में शामिल नहीं 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here