आज हुआ लोकसभा चुनाव तो फिर बन जाएगी एनडीए सरकार- सर्वे

लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम वक्त शेष रह गया है। भारत में लोग नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली एनडीए सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं, जैसा कि इंडिया टुडे-सीवोटर का मूड ऑफ द नेशन पोल में पाया गया है। सर्वे में सामने आया कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो भारतीय जनता पार्टी को 284 सीटें मिलने का अनुमान है। इस बीच, अगर आज चुनाव होते हैं तो कांग्रेस को 191 सीटें जीतने का अनुमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है। सर्वेक्षण में पाया गया कि 72 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।

एनडीए से 67% लोग संतुष्ट

मूड ऑफ द नेशन पोल के जनवरी संस्करण के अनुसार पिछले तीन वर्षों में मुद्रास्फीति, कोविड-19 महामारी और चीन से बाहरी खतरों के बावजूद, नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने सत्ता विरोधी लहर को मात देने में कामयाबी हासिल की है। नौ साल सत्ता में रहने के बाद, 67 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि जनवरी 2023 में प्रदर्शन संतोषजनक था। अगस्त 2022 से संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। देश का मूड भांपने के लिए इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर यह सर्वे किया था. इस सर्वेक्षण के लिए कुल 1,40,917 उत्तरदाताओं पर विचार किया गया। अगस्त 2022 में 37 प्रतिशत से अब 18 प्रतिशत तक, सर्वेक्षण में एनडीए सरकार से ‘असंतुष्ट’ लोगों में गिरावट देखी गई है।

एनडीए की सबसे बड़ी उपलब्धि

सर्वेक्षण से पता चला कि 20 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना ​​था कि एनडीए की सबसे बड़ी उपलब्धि कोविड-19 महामारी से निपटना है, जबकि 14 प्रतिशत ने सोचा कि यह अनुच्छेद 370 को रद्द करना है। राम मंदिर वर्तमान सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि थी।

एनडीए की सबसे बड़ी असफलता

यह पूछे जाने पर कि एनडीए सरकार की सबसे बड़ी विफलता क्या है, 25 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि यह मूल्य वृद्धि है, जबकि 17 प्रतिशत का मानना ​​है कि यह बेरोजगारी से निपटने में विफल रही है। आठ प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटना एनडीए सरकार की सबसे बड़ी विफलता थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here