लाइव: सुबह नौ बजे तक 11.67 फीसदी मतदान, सबसे अधिक अमरोहा तो सबसे कम मथुरा में

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे।

कुछ बूथों पर मतदान की रफ्तार धीमी

इंदिरापुरम स्थित कृष्णा अपरा समिति के बूथ पर 1702 क्रमांक के बाद के मतदाताओं को वोट नहीं देने दिया जा रहा है, ऐसे में कुल 59 मतदाताओं के नाम काट दिए गए है। राजनगर एक्सटेंशन के एसजी इंप्रेशन में बनाए गए बूथ पर सन्नाटा छाया है। शहीद नगर के आफताब अहमद को ओरिजिनल वोटर आई कार्ड न होने पर वोट नहीं डालने दिया गया, जबकि उनके पास वोटर कार्ड की फोटोकॉपी थी। 

कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने किया मतदान

पीएनएन मोहन स्कूल में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने मतदान किया। नेहरू नगर स्थित जीपीएस पब्लिक स्कूल में बने बूथ पर मतदाता पर्ची की तलाश करते दिखाई दिए।

यूपी में भाजपा सभी 80 सीट जीतेगी: नंद किशोर

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मतदान के बाद कहा कि यूपी में भाजपा सभी 80 सीट जीतेगी। गाजियाबाद में चुनाव रिकॉर्ड तोड़ने का है हार जीत का नहीं।

वोट डालने के लिए लाइन में लगे मतदाता

गाजियाबाद में पहले दो घंटे में मतदान में पहले स्थान पर है। यहां 13.78 फीसदी मतदान हुआ। शहीद नगर के आशादीप फाऊंडेशन बूथ पर वोट डालने के लिए मतदाता लाइन में लगे हैं।

अधिकारी कर रहे बूथों का निरीक्षण

गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के कैला भट्ठा में चूड़ी मार्केट में बने बूथ पर कड़ी सुरक्षा है। अभी तक बूथ पर 55 वोट पड़े हैं। जी डी गोयंका स्कूल में बनाए गए बूथ पर बुजुर्ग महिला राजकली ने मतदान किया। एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने लोनी इंटर कॉलेज में पहुंचकर मतदान केंद्र का जायजा लिया। भोपुरा के कंपोजिट विद्यालय में मतदान के दौरान डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। 

पीएम मोदी का कटआउट लगा

शालीमार गार्डन के सेंट मैरी स्कूल के बाहर नरेंद्र मोदी का कट आउट लगा हुआ। भोपुरा की शालीमार सिटी सोसायटी में स्थानीय निवासियों ने वोट डाला। शालीमार सिटी सोसायटी में मतदाता वोट डालने के लिए लाइन में लगे। 

युवक ने शादी से पहले किया मतदान

गजियाबाद विधान सभा क्षेत्र में शंभू दयाल इंटर कालेज में मतदान करने के लिए मतदाताओं की भीड़ लग रही है। खोड़ा की स्थानीय समस्याओं को देखते हुए खोड़ा के युवा ने शादी से पहले मतदान किया। 

बुजुर्ग मतदाताओं ने किया मतदान

अर्थला के रामनगर निवासी 73 साल की कमलेश ने देश के नाम पर वोट दिया। 72 साल की शांति देवी ने खोड़ा में गंगाजल के लिए अपना वोट दिया। मतदाता महेंद्र सिंह (84) को दोनों आंखों से दिखता नहीं है। इन्होंने देश के विकास के नाम वोट दिया।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया मतदान

गाजियाबाद में ऑक्सी होमेज सोसायटी स्थित पिंक बूथ खाली पड़ा है। इंदिरापुरम स्थित कृष्ण शिप्रा अपर सोसाइटी में बुजुर्ग दंपती ने मतदान किया। खोड़ा गांव में प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लाइन लगी है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गनौली गांव में प्राथमिक विद्यालय में लाइन में लगकर वोट डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here