UP में भी भारत बंद का असर, प्रयागराज में रोकी ट्रेन, CM योगी…

केंद्र की मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के तहत आज किसानों का भारत बंद है. तमाम विपक्षी दल किसानों के साथ खड़े हैं. सुरक्षा सख्त है, लेकिन ये भी कोशिश है कि कोई अप्रिय घटना ना होने पाए. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने बंद का समर्थन किया है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि सुधार कानून को क्रांतिकारा बताया और विरोध प्रदर्शन के पीछे विपक्ष पर हमला बोला है. भारत बंद के दौरान यूपी में भी किसानों के प्रदर्शन की तैयारी है. लखनऊ के 65 रास्तों पर भारतीय किसान यूनियन का विरोध प्रदर्शन होगा. सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आंदोलनकारी किसान जुटेंगे. प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रेनें रोक दी हैं. ट्रैक पर ट्रेन के आगे बैठे कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं

यूपी में भारत बंद

यूपी में भारत बंद को लेकर सपा के कार्यकर्ता जगह जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं बंद को कांग्रेस और बसपा ने भी समर्थन किया है.

कानून को तोड़ने वालों की खैर नहीं 

भारत बंद पर गौतमबुद्ध नगर प्रशासन अलर्ट है. ट्रैफिक व्यवस्था ठीक है. पीएसी की तैनाती की गई है. रेलवे-मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं. कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here