भोपाल के 40% हिस्से में, नए पंप हाउस को इंटर कनेक्ट करने के कारण नहीं की जा रही नर्मदा सप्लाई

अहमदपुर में नए पंप हाउस को इंटर कनेक्ट करने में जुटे निगमकर्मी।

भोपाल में नर्मदा लाइन से जुड़े करीब 40% हिस्से में सोमवार को पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। दरअसल, नगर निगम का अमला सुबह से ही अहमदपुर स्थित 44 एमएलडी (मिलियन लीटर डेली) के नए पंप हाउस को इंटर कनेक्ट करने एवं वॉल्व जोड़ने का काम कर रहा है। अफसरों का दावा है कि काम पूरा होने के बाद मंगलवार से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

निगम का अमला सुबह 6 बजे से ही पंप हाउस में इंटर कनेक्टिविटी और वॉल्व जोड़ने के काम में जुट गया। शाम तक कनेक्टिविटी और वॉल्व से जुड़े काफी काम हो चुके हैं। हालांकि, टेस्टिंग व अन्य दूसरे कामों में समय लगेगा। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री सीएस कावलकर ने बताया कि कनेक्टिविटी व वॉल्व का काम चल रहा है। रात में काम निपटा लेंगे और मंगलवार से जलापूर्ति सुचारू हो जाएगी।

दोगुनी कैपेसिटी का पंप हाउस, बिना रूकावट के मिलेगा पानी

अहमदपुर में पहले पंप हाउस 22 एमएलडी कैपेसिटी का था, जिसे 44 एमएलडी में बदला गया है। कलेक्टिविटी व वॉल्व से जुड़े काम होने के बाद इसी पंप हाउस से सप्लाई होगी और कटारा हिल्स, गोविंदपुरा समेत जोन-13 के इलाकों में करीब 4 लाख आबादी को बिना किसी रूकावट के पानी मिल सकेगा। कई बार कम प्रेशर से सप्लाई होने और मोटर खराबी के कारण जलापूर्ति व्यवस्था बाधित होती है।

अहमदपुर स्थित 44 एमएलडी कैपेसिटी के पंप हाउस में वाॅल्व जोड़ने का काम भी चल रहा है।

इन इलाकों में सोमवार को नहीं की जा रही पानी की सप्लाई

  • जोन- 3 के नारियलखेड़ा, टीला जमालपुरा क्षेत्र।
  • जोन- 6 के मानव संग्रहालय उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र।
  • जोन- 8 के जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी का पूरा क्षेत्र।
  • जोन-9 के महाराणा प्रताप नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआई कॉलोनी, बौगदा पुल, न्यू सुभाष नगर, अफजल कॉलोनी, मोमीनपुरा क्षेत्र।
  • जोन- 10 के बाल विहार, अशोका गार्डन, राजेंद्र नगर, सेमरा, उच्च स्तरीय टैंक, चांदबड़ क्षेत्र।
  • जोन- 11 के नवीन नगर, डी. ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जनता क्वाटर्स, शहनशा गार्डन उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र।
  • जोन- 12 के गौतम नगर, रचना नगर, कस्तूरबा नगर, अशोका गार्डन, अशोक विहार, सेक्टर-ए व बी, अभिरूचि परिसर, पद्मनाभ नगर, ओल्ड सुभाष नगर, गोविंद गार्डन, विकास नगर, अन्ना नगर क्षेत्र।
  • जोन-13 के बावड़िया कला, मिसरोद, रोहित नगर, इंडस टाउन, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर, आरआरएल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, सेंर्चुरी अपार्टमेंट, साकेत नगर 9-ए, 9-बी, महेशमती, अरविंद विहार, बागमुगालिया एक्सटेंशन, लाहरपुर क्षेत्र।
  • जोन-14 के पिपलिया पेंदे खां, बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, शक्ति विहार, समन्वय नगर, अवधपुरी, खजूरीकला, न्यू शिव नगर, अलकापुरी, साकेत नगर 4-ए, बी व सी क्षेत्र।
  • जोन-15 के आनंद नगर, कोकता, ट्रांसपोर्ट नगर, बिजली कॉलोनी, गादियापुरा, जेपी कॉलोनी, अशोक विहार, मानव विहार, बाल विहार, सूर्या कॉलोनी, रत्नागिरी, कालीबाड़ी, 50 क्वाटर्स, 60 क्वाटर्स, 100 क्वाटर्स, सोनागिरी सेक्टर ए, बी व सी, प्रकाश नगर, इंद्रपुरी ए, बी व सी सेक्टर, सतनामी नगर, राजीव नगर ए-सेक्टर, अर्जुन नगर, भारत नगर, जेके रोड, नरेला संकरी, छत्तीसगढ़ लेबर कॉलोनी आदि।
  • जोन-16 के अयोध्या नगर, मीनाल रेसीडेंसी, गोविंदपुरा एरिया, कोलुआ, झील नगर, सेमरा, कैलाश नगर।
  • जोन-19 के कटारा हाउसिंग बोर्ड संपूर्ण क्षेत्र व छात्रावास आदि क्षेत्र।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here