छिंदवाड़ा में चाचा-भतीजे ने मिलकर की एक करोड़ रुपए की ठगी

छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव के शातिर चाचा-भतीजे ने मिलकर लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को एक करोड़ रुपए की चपत लगा दी। कार की खरीदी-बिक्री के कारोबार का झांसा देकर दोनों ठगों ने रुपये लिए और चेक दिए। उनके चेक बाउंस हो चुके हैं। पीड़ितों ने धोखेबाज चाचा-भतीजे के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि वार्ड नम्बर नौ निवासी आसिफ सिद्दीकी ने अपने भतीजे कादिर सिद्दीकी के साथ मिलकर पुरानी कार खरीदी। बिक्री के नाम पर मोगरे से 6.30 लाख, रोहित से 9.35 लाख रूपये, पूजा से छह लाख, मोहसिन खान से 31 लाख,  शेख वसीम से सात लाख, मोहम्मद अजीज से 4.40 लाख रुपये,  अजीज खान से सवा दो लाख, रितेश से 19.40 लाख रुपये, रहमत अली से पांच लाख, प्रेम बेसरे से एक लाख, अमजद खान से एक लाख रुपये लिए थे। एक अप्रैल 2022 से 31 जनवरी तक उन्होंने लोगों से रुपये लिए और एवज में चेक भी दिए। चाचा-भतीजे ने रुपये नहीं लौटाएं तो लोगों ने बैंकों में चेक लगाए। चेक भी बाउंस हो गए। इसके बाद पीड़ितों ने चाचा-भतीजे के खिलाफ न्यायालय में शिकायत की थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आसिफ और कादिर के खिलाफ धारा 406, 420, 422 और 120-बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here