गुरुग्राम में युवक ने जान हथेली पर रख चलती कार से उड़ाए नोट

सोशल मीडिया में चर्चित होने के लिए चलती गाड़ी में चूरन वाले नकली नोट उड़ाकर रील बनाने वाले यू ट्यूबर जोरावर सिंह कलसी को सुशांत लोक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जोरावर सिंह कलसी के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया है। पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार यूट्यूबर ने जोरावर सिंह कलसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह शाहिद कपूर की ओटीपी प्लेटफार्म पर हाल ही में रिलीज हुई वेव सीरिज फर्जी का एक सीन रिक्रिएट करते दिख रहे हैं। इस यूट्यूबर ने दो मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील पोस्ट की। जिसमें ये और इसका एक साथी गुरुग्राम डीएलएफ गोल्फकोर्स के अंडर पास में हाल में शाहिद कपूर की फर्जी मूवी का एक सीन रिक्रिएट कर रहे हैं। जोरावर सिंह अपने साथी लक्की को कहता है कि नोट उड़ाना शुरू कर। इसके बाद सीरीज के सीन की तरह लक्की गाड़ी की डिग्गी खोलकर नोट उड़ाना शुरू कर देता है। देखने में ही ये नोट नकली लग रहे हैं।

इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और ये सवाल खड़ा किया कि बिना परमिशन के इतने हाई प्रोफाइल इलाके में दूसरे लोगों की जान को खतरे में डालकर ये रील क्यों शूट की गई। इस रील में खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाई गई, जिसमें सभी की जान को खतरा हो सकता था।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया और खतरनाक ड्राइविंग, दूसरों की जान को खतरे में डालना, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं गाड़ी से पहचान की गई है कि गाड़ी जोरावर सिंह कलसी के नाम से है, जो दिल्ली के तिलक नगर का रहने वाला है। जिसके बाद जोरावर सिंह कलसी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी डीएलएफ का कहना
मामले में एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक का कहना है कि सुशांत लोक थाना पुलिस ने जोरावर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ करेगी कि उसने लोगों की जान को खतरे में डालकर ये वीडियो क्यों शूट करवाया। गाड़ी से जो नोट उड़ाए गए, क्या वो वाकई नकली हैं और अगर नकली हैं तो ये किस तरह के नकली नोट हैं। इन्हें कहां लाया गया है। इन लोगों से इन नोट के सैंपल लेकर उनकी भी जांच कराई जाएगी। एसीपी ने लोगों से अपील भी कि वे सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के लिए बिना अनुमति के शूटिंग न करें, कई बार इससे सभी की जान को खतरा हो सकता है।

1.6 मिलियन व्यूज हुए
फेमस यूट्यूबर जोरावर सिंह कलसी अक्सर रील्स बनाता है और उसकी रील्स पर काफी व्यूज भी आते हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ। जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके थे। देखते ही देखते उनके इस वीडियो पर 1.6 मिलियन व्यूज भी हो गए। उनके इंस्टाग्राम पर साढ़़े तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। जबकि यूटयूब पर भी साढ़़े तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here