अपरहण के मामले में संधिग्द व्यक्ति भी पत्नी सहित गायब

मुजफ्फरनगर, भोपा। थाना के गांव बाकर नगर निवासी दंपती के गंग नहर किनारे कपड़े मिलने के मामले में कई प्रकार की चर्चाएं है। दंपती नहर में कूदा अथवा कुछ और मामला है। उधर, लापता आलम की रुड़की पुलिस ने भी एक युवक के अपहरण के मामले में भूमिका संदिग्ध मानते हुए तलाश शुरू की है।
थाना क्षेत्र के गांव बाकर नगर निवासी आलम व उसकी पत्नी तरमीम का 5 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ सुराग नहीं लग पाया है। परिजन पिछले 3 दिन से थाना क्षेत्र के जौली गंग नहर पुल पर उनके शव की तलाश में डेरा डाले हुए हैं। दंपती के नहर में डूबने की आशंका को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। मामले में बृहस्पतिवार को उस समय एक नया मोड़ आया, जब उत्तराखंड के रुड़की थाने की पुलिस भोपा पुलिस को साथ लेकर आलम के घर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि लगभग 9 दिन पूर्व से रुड़की थाना क्षेत्र निवासी एक युवक गायब चल रहा है। परिजनों ने अपहरण की आशंका भी जताई हैं। गायब युवक के घर आलम का आना जाना था। युवक भी आलम के घर आता रहता था। पुलिस ने बताया कि गायब युवक की लोकेशन बाकर नगर गांव के आसपास मिली थी। उसके बाद आज तक युवक का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। कॉल डिटेल में बाकर नगर निवासी आलम आदि की काफी बार बात होना भी बताया गया । उत्तराखंड पुलिस लगभग 2 घंटे तक मामले की जांच पड़ताल कर वापस लौट गई थी। स्थानीय पुलिस का कहना है कि जब तक दोनों जिंदा या मुर्दा रूप में बरामद नहीं हो पाते, तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here