महाराष्ट्र- कश्मीर में तालिबानी जहनियत के लोग हावी: तोगड़िया

महाराष्ट्र के अमरावती और कश्मीर में तालिबानी विचारधारा के लोग हावी हैं। वह पुलिस व सेना पर हमला करते हैं, सरकारें मुस्लिम तुष्टीकरण विचारधारा के कारण उन्हें संरक्षण देती है। यह बातें अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहीं।

वह रसूलाबाद के एक गेस्ट हाउस में आयोजित हिंदू रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। उन्होंने कहा कि काबुल, कराची, लाहौर हमारे देश के अभिन्न हिस्से हैं। अखंड भारत बनाना हमारा लक्ष्य है। मौजूदा सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास है, लेकिन हमारा नारा है हिंदू का साथ हिंदुत्व का विकास।

हिंदुओं को हम दो हमारे दो के फार्मूले से बचना चाहिए। आज की तारीख में तालिबानियों की संख्या 50 करोड़ पहुंच चुकी है। हम लोग कमजोर हो रहे हैं। देश में इस समय हिंदू खतरे में है। तालिबानी सोच के लोग बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के किसी भी कोने पर हिंदू हेल्पलाइन से हिंदू को सहायता देने के लिए 25 हजार कॉल सेंटर सक्रिय हैं।

किसी भी गरीब हिंदू को इंडिया हेल्पलाइन से मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। उनके इस संगठन में 10 हजार स्पेशलिस्ट डॉक्टर जुड़े हैं। प्रतिदिन एक डॉक्टर एक हिंदू का मुफ्त इलाज करता है। इस अवसर पर रामजी तिवारी, भगवान सिंह बुंदेला, ईश्वरी प्रसाद, अभिषेक पांडेय, अधिवक्ता अन्नू सिंह, अमित तिवारी, सोनू सिंह, मयंक तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here