मध्यप्रदेश में उद्योगपति मोतीलाल के घर आयकर विभाग की छापेमारी

मध्यप्रदेश के सतना में आयकर विभाग टीम ने उद्योगपति और ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर और ऑफिस समेत 5 ठिकानों पर छापे मारे। एक टीम उद्योगपति के मुनीम और सीए के घर छानबीन कर रही है। जांच के दौरान पता चला कि उद्योगपति के घर 11 साल पहले भी आयकर विभाग ने रेड डाली थी तब 100 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ था।

इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बुधवार सुबह करीब 5 बजे उद्योगपति मोतीलाल गोयल के प्रभात विहार कॉलोनी स्थित निवास और ऑफिस में दबिश दी। गोयल सतना के जाने माने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हैं। वे 11 कंपनियों से जुड़े हुए हैं। अलसुबह ने टीम ने जब दबिश दी तब गोयल परिवार के साथ घर पर ही थे। टीम के पीछे-पीछे पुलिस का एक दल भी गोयल के घर पहुंच गया और परिवार की आवाजाही पर रोक लगा दी।

उधर, दो अलग-अलग टीमें गोयल के मुनीम राजेश गुप्ता के राजेंद्र नगर गली नंबर 8 और सीए नितिन डागा के घर भी पहुंच गई। इसके बाद ऑफिस के साथ ही गोयल के 5 ठिकानोंं पर आयकर की कार्रवाई जारी है।

दूसरे राज्यों के बिजनेसमैन-नेताओं से भी कारोबारी रिश्ते

चार ठिकानों पर चल रही कार्रवाई के कुछ देर बाद एक टीम मोतीलाल गोयल के रामपुर बाघेलान के केमार में स्थित अशोक लीलैंड सर्विस सेंटर में भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची है। केमार में गोयल ट्रांसपोर्ट कंपनी का सर्विस सेंटर संचालित है। गोयल परिवार के कई अन्य राज्यों और शहरों के कारोबारियों-नेताओं से भी कारोबारी रिश्ते हैं। छापामारी के दौरान उनके इन रिश्तों तथा कोयला, प्रॉपर्टी जैसे कारोबार की जानकारी भी आयकर विभाग के हाथ लगी है।

उद्योगपति मोतीलाल गोयल के पांचों ठिकानों पर घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया है, और किसी की भी आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है।

सारे अकाउंट्स की जांच कर रही टीम

पांचों ठिकानों पर घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया है, और किसी की भी आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है। बताया जाता है कि इनकम टैक्स विभाग के छापामार दल में भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के अधिकारी शामिल हैं। टीम इनके कारोबार,नफा-नुकसान और खरीद बिक्री के दस्तावेजों और अकाउंट्स की जांच कर रही है। ट्रांसपोर्टर और उद्योगपति मोतीलाल गोयल रियल स्टेट का भी कारोबार करते हैं। वे पन्ना जिले में सीमेंट प्लांट लगाने की भी तैयारी कर रहे हैं। उनका सारा हिसाब-किताब उनका मुनीम राजेश त्रिपाठी संभालता है।

आयकर विभाग की टीम ने अलसुबह 5 बजे उद्योगपति के घर पर दबिश दी। एक टीम उनके मुनीम और सीए के घर पर छानबीन कर रही है।

गोयल और छाबड़ा पार्टनर

भरहुत नगर में रहने वाले सीए एमएल डागा सतना में बालाजी बैंक नाम से एक को-ऑपरेटिव बैंक भी ऑपरेट करते हैं। बताया जाता है कि गोयल के सतना स्थित घर और ऑफिस के अलावा शहडोल में गोयल के पार्टनर इंद्रजीत छाबड़ा के यहां भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है। गोयल और छाबड़ा पार्टनर हैं।

आयकर विभाग की टीम सारे खरीदी बिक्री के दस्तावेजों की जांच कर रही है। परिवार के लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।

मार्निंग वॉक पर जाने से पहले ही टीम पहुंच गईं

लोगों ने बताया कि गोयल अलसुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं, बुधवार को भी वे टहलने निकलने ही वाले थे कि अचानक गाड़ियाें का काफिला आकर उनके घर के सामने आकर रुका। हमें लगा कोई नेता या पार्टनर आए होंगे। कुछ देर बाद पुलिस की टीम आ गई तो मामला संदिग्ध लगा। पता करने पर इनकम टैक्स रेड की बात सामने आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here