बिहार सरकार को मैन पावर देने वाली कंपनी पर आयकर का धावा

बिहार सरकार को मैन पावर देने वाली एक बड़ी कंपनी के आवास समेत 10 ठिकानों पर इनकम टैक्स (आयकर विभाग) की छापेमारी चल रही है। इस छापेमारी से हड़कंप मच गया है। कहा जा रहा है। इस कंपनी से बिहार के कई प्रशासनिक अफसर और राजनेता भी जुड़े हैं। आयकर के टीम उर्मिला इंफोटेक नामक कंपनी के ऑफिस समेत 10 ठिकानों पर पहुंची है। टीम कई दस्तावेजों को खंगाल रही है।

बताया जा रहा है कि उर्मिला इंफोटेक नामक यह कंपनी अविनाश कुमार सिंह की है। और, इनके पटना के खाजपुरा स्थित आवास और पाटलिपुत्र कॉलोनी में टेक्नोलॉजी पार्क कार्यालय में आयकर विभाग ने की एक साथ छपेमारी की है। वही दिल्ली में भी इनके दो ठिकाने बताये जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है आयकर से संबंधित मामला है। आरोप यह है कि इस कंपनी की ओर से करोड़ों रुपए के टैक्स को चोरी कर ब्लैक मनी में लगाया जाता है। इतना ही नहीं ब्लैक मनी लगाने वालों में कई बड़े राजनेता से संपर्क और एक पूर्व IAS अधिकारी से जुड़े कुछ लोग शामिल हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here