पंजाब में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, दो मरीजों की मौत

पंजाब में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी आ गई है। बीते 24 घंटे के दौरान होशियारपुर और लुधियाना में दो मरीजों की मौत के साथ राज्यभर में बीते एक साल के दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या 224 हो गई है। वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक मरीज ने दम तोड़ा है। हरियाणा में मंगलवार को 595 मामले सामने आए हैं। वहीं पंजाब में मंगलवार को 3336 मरीजों की जांच की गई। इनमें 187 नए केसों की पुष्टि हुई। इसके साथ राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 786 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस समय पंजाब के विभिन्न अस्पतालों 15 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जबकि पांच मरीजों को क्रिटिकल केयर लेवल-3 सुविधा मुहैया कराई गई है। मंगलवार को मिले 187 नए केसों में जालंधर के पांच मरीजों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। कोरोना के नए केसों के मामले में मंगलवार को भी मोहाली में सबसे ज्यादा 49 मरीजों के साथ टॉप पर बना है जबकि जालंधर (22 मरीज) दूसरे और लुधियाना (17 मरीज) तीसरे स्थान पर हैं। 

अन्य जिलों की रिपोर्ट के अनुसार पटियाला में 17, गुरदासपुर में 14, बठिंडा में 12, अमृतसर में 11, होशियारपुर में 9, फिरोजपुर में 8, फरीदकोट में 6, मुक्तसर व नवांशहर में 5-5, संगरुर में 4, पठानकोट में 2 और बरनाला व मोगा में 1-1 नए केसों की पुष्टि हुई है।

हरियाणा में 595 मामले, एक्टिव मरीज 2126
हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 595 नए केस मिले हैं। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2126 पहुंच गई है। वहीं, कुरुक्षेत्र में एक मरीज ने दम तोड़ दिया। अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 10719 हो गई है। संक्रमण दर 7.95 है, जबकि रिकवरी दर 98.79 और मृत्यु दर 1.01 फीसदी है।

मंगलवार को सबसे अधिक केस गुरुग्राम में 256 और पंचकूला में 128 मिले हैं। फरीदाबाद 65, जींद 27, हिसार 26, करनाल 15, सोनीपत 10, झज्जर 14, पानीपत-फतेहाबाद 5-5, कैथल 4, अंबाला-यमुनानगर-भिवानी 2-2 और सिरसा-महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में 1-1 नया मरीज मिला है। वहीं, राहत की बात ये है कि गंभीर मरीजों की संख्या मात्र 23 है। इनमें से गुरुग्राम में 12 और पंचकूला में 11 मरीज अस्पतालों में दाखिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here