IND vs NZ: शतक के करीब पहुंच चोटिल शुभमन गिल लौटे वापस

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में धमाल प्रदर्शन जारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर सेमीफाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी चुनी. टूर्नामेंट में अब तक धुंआधार ओपनिंग करने वाली भारतीय जोड़ी ने यहां भी तूफानी आगाज किया. कप्तान रोहित आउट होकर लौटे जबकि शुभमन गिल को चोटिल होने की वजह से शतक के करीब पहुंचकर मैदान से बाहर आना पड़ा.

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का धमाकेदार खेल जारी है. लगातार 9 मैच खेलकर सेमीफाइनल में उतरी टीम इंडिया ने एक बार फिर जोरदार शुरुआत की. महज 29 रन गेंद पर रोहित शर्मा ने 4 चौके और इतने ही छक्के जमाकर 47 रन बना डाले. कप्तान के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने हाथ खोले और फिफ्टी जमाई. रोहित के जाने के बाद दनादन रन बना रहे इस युवा को 79 रन के स्कोर पर कुछ तकलीफ महसूस हुई और उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा.

शुभमन गिल क्यों गए बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ 65 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के जमाते हुए शुभमन गिल तेजी से शतक की तरफ बढ़ रहे थे. उनको 79 रन बनाने के बाद 22.4 ओवर में कुछ तकलीफ महसूस हुई और कप्तान रोहित शर्मा तुरंत ही शुभमन को मैदान से बाहर आने का इशारा कर दिया. फिजियो मैदान पर गए लेकिन फिर यह युवा बल्लेबाजी ने छोड़ पवेलियन में लौटने का फैसला लिया.

क्या दोबारा उतरेंगे शुभमन गिल
शुभमन गिल 79 रन के स्कोर पर चोटिल होकर मैदान से बाहर आ गए. उनको बल्लेबाजी के दौरान चलने में तकलीफ महसूस हो रही थी. गिल को दौड़ लगाने में परेशानी हो रही थी और रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर आ गए. फिजियो के साथ जाकर वह थोड़ी देर वक्त बिताएंगे और उनकी चोट से उबरने में कामयाब होंगे. रिटायर आउट होने के बाद बल्लेबाज आगे नहीं खेल सकता लेकिन रिटायर हर्ट होने पर दोबारा जरूरत पड़ने पर या बेहतर महसूस करने के बाद बल्लेबाज खेलने उतर सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here