भारत को चीन से सतर्क रहना जरूरी: राहुल गांधी

नई दिल्ली/ लंदन :कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कैंब्रिज में दिए अपने व्याख्यान से इतर कहा कि भारत को चीन से सतर्क रहने की जरूरत है. कैंब्रिज में उन्होंने चीन को शांतिप्रिय देश कहा था. इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजेए) के कार्यक्रम में राहुल ने यह बातें कहीं. एक बार फिर राहुल गांधी ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि देश का अपमान मैं नहीं बल्कि पीएम मोदी खुद करते हैं. राहुल ने आरोप लगाया कि जो लोग पीएम मोदी या उनकी सरकार को लेकर सवाल उठाते हैं, उन पर हमला किया जाता है.

राहुल गांधी ने कहा कि भारत में हर जगह आवाज दबाई जा रही है, इसका उदाहरण बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री है. उन्होंने कहा कि यदि बीबीसी के द्वारा सरकार के खिलाफ खबरें करने को बंद कर दे तो उसके खिलाफ मामले खत्म हो जाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की चीन को लेकर नीति एकदम स्पष्ट है. हमको यह बिल्कुल भी मंजूर नहीं है कि कोई भी हमारे देश की भूमि में प्रवेश करे. राहुल ने कहा कि चीन हमारी भूमि पर घुसा और उसने हमारे सैनिकों को मार दिया, इसके बाद भी पीएम मोदी इसको नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि चीन की तरफ से हमें दी जाने वाली धमकी को समझते हुए उसको लेकर प्रतिक्रिया भी देनी चाहिए. इस मामले पर मैंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की थी, लेकिन वह मेरे बिंदु को समझना नहीं चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि पिछली बार पीएम मोदी ने विदेश में घोषणा की थी कि आजादी के 70 साल में कुछ भी नहीं हुआ. इस दौरान उन्होंने एक दशक खो देने की बात कही थी.भारत में काफी भ्रष्टाचार है. राहुल ने कहा कि मैंने कभी भारत का अपमान नहीं किया और न कभी मैं ऐसा करूंगा. राहुल ने सवाल किया कि पीएम मोदी जब कहते हैं कि 70 वर्षों में कुछ भी नहीं हुआ तो क्या यह हर इंडियन का अपमान नहीं है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here