ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से पांच श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी

उत्तर प्रदेश स्थित तीर्थनगरी मथुरा में इन दिनों होली की धूम है। यहां वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इससे एक बच्चे सहित पांच लोगों की तबीयत खराब हो गई। इन्हें मंदिर परिसर में बने अस्थाई मेडिकल कैंप ले जाया गया। यहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। दर्शन के लिए सुबह से भीड़ मंदिर परिसर के आसपास जुटने लगी थी। शाम तक यह हालत हो गई कि पैर रखने तक की जगह नहीं बची। भीड़ के पुलिस भी बेबस नजर आई। 

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आईं गीता निवासी फिरोजाबाद, दीपशिखा निवासी कोलकाता, गायत्री गोस्वामी निवासी ग्वालियर, दीपा निवासी दिल्ली और राघव निवासी मध्यप्रदेश की तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने किसी तरह इन्हें भीड़ के बीच से निकाला और मेडिकल कैंप में ले गए। उधर, मंदिर के बाहर गलियों में भी भीड़ इतनी थी कि बच्चे, वृद्घजन और महिलाएं बमुश्किल मंदिर तक पहुंचे। 

प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में रहा विफल 

सुबह पट खुलने से पहले ही मंदिर के बाहर भीड़ जमा हो गई। मंदिर प्रबंधन और पुलिस ने व्यवस्थाओं को संभालने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने में विफल रहे। विद्यापीठ चौराहा और जुगलघाट पर लगाए बैरिकेड भी गिरते-गिरते बचे, यहां लोगों का भारी दबाव रहा। 

मंदिर मार्ग पर फिर हो गया अतिक्रमण

बांके बिहारी मंदिर की सड़कों और गलियों में अतिक्रमण समस्या का बड़ा कारण है। विद्यापीठ चौराहे से लेकर बांके बिहारी पुलिस चौकी के अलावा गलियों में दुकानदारों के साथ ठेले खोमचों वालों के कारण लोगों को पर्याप्त रास्त नहीं मिल पाता। पंडित रमेश पुजारी, सत्यनारायण आदि ने कहा कि होली से पूर्व नगर निगम को अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाना चाहिए था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। 

बांके बिहारी की भक्ति और रंगों से सराबोर रहे श्रद्धालु

वृंदावन के मंदिरों, कुंज गलियों और आश्रमों में होली का उल्लास सिर चढ़कर बोल रहा है। चंहुओर मस्ती में डूबे श्रद्धालु गुलाल की बौछार करते देखे जा सकते हैं। मंदिरों में देश और विदेश से आए श्रद्धालु प्रसादी रंग, गुलाल और टेसू के फूलों के रंगों में सराबोर होकर अपने को धन्य मान रहे हैं। 

रंग भरनी एकादशी से शुरू हुए होली महोत्सव का लोग जमकर आनंद ले रहे हैं।  बांके बिहारी मंदिर में रविवार को भी होली उत्सव मनाया गया। सुबह और शाम को भक्तों पर प्राकृतिक रंगों की बारिश की गई। सेवायातों ने स्वर्ण रजत पिचकारियों से भक्तों पर रंग डाला। ठाकुर राधा वल्लभ मंदिर, राधा रमण और राधा दामोदर में भी होली उत्सव की धूम रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here