भारत-नेपाल समन्वय बैठक: चुनाव के लिए पड़ोसी देश में मांगा सहयोग

पड़ोसी देश नेपाल में आसन्न सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम नेपालगंज, बांके स्थित सॉल्टी होटल में भारत-नेपाल समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रतिभाग करने हेतु नेपाल पहुंचने पर जिलाधिकारी श्रावस्ती नेहा प्रकाश, जिलाधिकारी बहराइच डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती अरविन्द कुमार मौर्य, पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी एवं अन्य अधिकारियों का नेपाल देश के अधिकारियों ने अगवानी कर स्वागत किया। बैठक में नेपाल से सी.डी.ओ. बांके सूर्य बहादुर खत्री व सीडीओ बर्दिया बन्धु प्रसाद बस्तोला तथा भारत की तरफ से जिलाधिकारी श्रावस्ती, जिलाधिकारी बहराइच के अगुवाई में श्रावस्ती व बहराइच जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस, एस.एस.बी., वन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्रावस्ती ने आश्वस्त किया कि नेपाल में आसन्न आम चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। सी.डी.ओ. बांके सूर्य बहादुर खत्री ने बताया कि आम चुनाव के दृष्टिगत नेपाल सरकार द्वारा 17 नवम्बर की मध्य रात्रि 12: 00 बजे से 20 नवम्बर की मध्य रात्रि 12:00 बजे तक भारत-नेपाल सीमा आवागमन के लिए बन्द रहेगी। खत्री द्वारा इस अवधि में जनपद श्रावस्ती व बहराइच के अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की गई। बैठक के दौरान सीमा स्तम्भों, मादक पदार्थों व मानव तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, सीमा पर हो रहे सड़क निर्माण, सीमा पर अन्य आवांक्षनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने, वन सम्पदा की सुरक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई।

बैठक के अन्त में भारत की ओर से जिलाधिकारी श्रावस्ती व जिलाधिकारी बहराइच ने भी नेपाल देश के अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि कोआर्डिनेशन बैठकों ने भारत और नेपाल के बीच समन्वय स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है।

बैठक के दौरान भारत की तरफ से जिलाधिकारी श्रावस्ती नेहा प्रकाश, जिलाधिकारी बहराइच डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी, श्रावस्ती के अरविन्द कुमार मौर्या, कमाण्डेण्ट एसएसबी 42वीं बटालियन के तपन कुमार दास, 59वीं बटालियन डिप्टी कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर, 62वीं बटालियन आर.के राजेश्वरी, एसडीओ वन कतर्नियाघाट मनीष कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया। जबकि नेपाल की तरफ से सी.डी.ओ. बर्दिया बन्धु प्रसाद बस्तोला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक के अन्त में दोनों देशों के अधिकारियों ने एक दूसरे को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा फोटो सेशन में भाग लिया।

इस अवसर पर भारत की तरफ से जिलाधिकारी बहराइच डॉ. दिनेश चन्द्र व श्रावस्ती की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती अरविन्द कुमार मौर्या, पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी, कमाण्डेण्ट एसएसबी 42वीं बटालियन के तपन कुमार दास व 62वीं बटालियन के आर.के राजेश्वरी, 59वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर, उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश व मिहींपुरवा (मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय, एसडीओ वन कतर्नियाघाट मनीष कुमार शर्मा व आर.ओ. कतर्नियाघाट वी.के. मिश्रा तथा नेपाल की तरफस से सी.डी.ओ. बांके सूर्य बहादुर खत्री व बर्दिया के बन्धु प्रसाद बस्तोला, एसीडीओ बांके हरिप्रसाद शर्मा व बर्दिया के रमेश पांडेय, एसपी बांके श्याम कृष्ण अधिकारी व बर्दिया के वीरेन्द्र बहादुर शाही, एसपी एपीएफ बांके जनकराज बसनेत व बर्दिया के जहर सिंह बूढ़ा, एसपीएनआईडी बांके नरेन्द्र राजगिरी व बर्दिया के प्रज्ज्वल खड़का, जिला सूचना अधिकारी श्रावस्ती शिवनाथ, जिला सूचना अधिकारी बहराइच गुलाम वारिस सिद्दीकी और इंस्पेक्टर बर्दिया महेश्वरी बिष्ट मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here