कई देशों को 20 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की सप्लाई शुरू करेगा भारत : PM मोदी

भारत में तैयार की गयी कोरोना वैक्सीन की मांग दुनिया के कई देशों में बढ़ गयी है. मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन की डिमांड बढ़ने के बीच भारत में भी उत्पादन और आपूर्ति के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बड़ी घोषणा की है. पीएम मोदी ने कहा है कि ग्लोबल कम्युनिटी की हेल्थकेयर से जुड़ी जरूरतों को लंबे वक्त पूरा करने वाला भरोसेमंद सहयोगी होने का भारत को गर्व है. भारत 20 जनवरी से कई देशों को कोरोना वैक्सीन की सप्लाई शुरू कर देगा.

वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में विदेश मंत्रालय के हवाले से दी जानकारी के हवाले से बताया गया है कि भारत सरकार के कई पड़ोसी और महत्वपूर्ण सहयोगी देशों से वैक्सीन की मांग आई है. भूटान, मालदीव, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को बुधवार से सप्लाई शुरू की जाएगी. विदेश मंत्रालय के अनुसार, श्री लंका, अफगानिस्तान, मॉरीशस जैसे देशों में कोरोना वैक्सीन सप्लाई के लिए हम रेग्युलेटरी क्लियरेंस का इंतजार कर रहे हैं.

गौर हो कि भारत में तैयार वैक्सीन की मांग ब्राजील, मोरक्को, सऊदी अरब, म्यांमार, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों की ओर से भी आधिकारिक तौर की गयी है. हालांकि, भारत सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन के वितरण में बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों को प्राथमिकता देने की बात सामने आ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here