प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के 1 बिलियन टन कोयला उत्पादन पर खुशी जाहिर की. पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत के लिए गर्व का क्षण है. 1 बिलियन टन कोयला उत्पादन के ऐतिहासिक मील का पत्थर को पार करना वास्तविक में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. ये ऊर्जा सुरक्षा, आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को उजागर करती है. यह उपलब्धि इस क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों के समर्पण और कड़ी मेहनत को दिखा रही है.

सिर्फ उत्पादन ही नहीं टिकाऊ खनन बनाया

कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि भारत ने कोयला उत्पादन में 1 बिलियन टन का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है. अत्याधुनिक तकनीकों और कुशल तरीकों से, हमने न केवल उत्पादन बढ़ाया है, बल्कि टिकाऊ और जिम्मेदार खनन भी सुनिश्चित किया है.

https://twitter.com/narendramodi/status/1902983866593521940

यह उपलब्धि हमारी बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करेगी. साथ ही देश के आर्थिक विकास को गति देगी और हर भारतीय के लिए एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करेगी. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत वैश्विक ऊर्जा के लीडर बनने की राह पर है.

https://twitter.com/kishanreddybjp/status/1902970696009125935

हमारे देश की ऊर्जा सुरक्षा की रीढ़ की हड्डी के रूप में काम करने वाले कोयला क्षेत्र के समर्पित कार्यबल को मेरी हार्दिक बधाई. आपके अथक प्रयासों की वजह से यह संभव हो पाया है.

2024 में 988.32 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ था. जबकि 2023 में लगभग 918.02 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन हुआ था, जिसमें लगभग 7.66 प्रतिशत की बढ़त हुई थी.