तेलंगाना में आगामी पंचायत चुनावों से पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और करीमनगर सांसद बंदी संजय कुमार ने अपने संसदीय क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के लिए बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि जो भी पंचायत भाजपा समर्थित उम्मीदवार को सर्वसम्मति से निर्वाचित करेगी, उसे विकास कार्यों के लिए तुरंत 10 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।

यह घोषणा संजय कुमार ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की। उन्होंने लिखा कि करीमनगर क्षेत्र के किसी भी गांव में यदि अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार को निर्विरोध चुना जाता है, तो वे सांसद फंड, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) और केंद्रीय संसाधनों से उस पंचायत को बिना देरी 10 लाख रुपये दिलवाएंगे।

संजय कुमार ने इससे पूर्व की बीआरएस और कांग्रेस सरकारों पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों दलों ने सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को फंड देने का वादा तो किया, लेकिन पैसे कभी जारी नहीं किए। उनके अनुसार, बीआरएस सरकार ने 5 लाख रुपये देने की घोषणा की थी, जिस पर भरोसा कर करीमनगर क्षेत्र के लगभग 70 गांवों ने सर्वसम्मति से उनके समर्थित उम्मीदवारों को चुना, लेकिन पांच साल में भी एक रुपये की सहायता नहीं मिली।

उन्होंने जनता को चेतावनी देते हुए कहा कि बीआरएस और कांग्रेस एक बार फिर झूठे वादों के सहारे ग्रामीणों को गुमराह करने की कोशिश कर सकती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस बार ऐसी बातों में न आएं।

तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही में पंचायत चुनावों का कार्यक्रम जारी किया है। चुनाव तीन चरणों में 11, 14 और 17 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे।