नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे तो मैंने कहा था कि तीसरे कार्यकाल में हमारी सरकार तीन गुना तेजी से काम करेगी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब इरादे और मजबूत हैं और देश के हर नागरिक की तरह सरकार भी उम्मीद और विश्वास से भरी हुई है।

तीन करोड़ घरों को मंजूरी दी

पीएम मोदी ने कहा कि 100 दिन भी नहीं बीते हैं, हम भौतिक बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने में लगे हैं। हम सामाजिक बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे हैं। हम लगातार सुधारों को आगे बढ़ा रहे हैं। पिछले तीन महीनों में हमने गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए एक के बाद एक बड़े फैसले लिए हैं। हमने गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घरों को मंजूरी दी है। हमने एकीकृत पेंशन योजना की घोषणा की है।

100 से अधिक किस्मों के बीज जारी

पीएम मोदी ने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये के कृषि ढांचा के विस्तार का फैसला किया। उच्च गुणवत्ता के 100 से अधिक किस्मों के बीज जारी किए। दो लाख करोड़ रुपये के पीएम पैकेज की घोषणा की। इसका सीधा फायदा चार करोड़ से ज्यादा युवाओं को मिलेगा। तीन दिन के अंदर की ग्रामीण पृष्ठभूमि की 11 लाख नई लखपति दीदी बनी हैं।