हैदराबाद के शाहपुर नगर स्थित एक निजी स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नर्सरी कक्षा की इस बच्ची को स्कूल की एक महिला स्टाफ ने वॉशरूम में ले जाकर बेरहमी से पीटा। पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना रविवार की है, जब स्कूल की छुट्टी के बाद बच्ची अपनी मां का इंतज़ार कर रही थी। बच्ची की मां इसी स्कूल में बस कंडक्टर के तौर पर काम करती है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला की पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई है, जो स्कूल में सफाई का काम करती थी।
जांच में सामने आया कि लक्ष्मी और बच्ची की मां के बीच कुछ समय से तनातनी चल रही थी। लक्ष्मी को आशंका थी कि बच्ची की मां की शिकायत के कारण उसकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है। इसी रंजिश में उसने बच्ची को वॉशरूम में ले जाकर जमीन पर पटक दिया, उसे लातों से कुचला और गला दबाने की कोशिश की।
पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने यह खौफनाक घटना कैमरे में कैद कर ली।
बच्ची की मां की शिकायत पर लक्ष्मी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों के अनुसार, स्कूल में इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है और स्कूल प्रशासन से भी जवाब मांगा गया है।