लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान किया जाएगा। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
दोपहर तीन बजे तक किस राज्य में कितने फीसदी मतदान?
| राज्य | 9 बजे तक मतदान % | 11 बजे तक मतदान % | 1 बजे तक मतदान % | 3 बजे तक मतदान % |
| बिहार | 10.58 | 24.25 | 35.65 | 42.95 |
| चडीगढ़ | 11.64 | 25.03 | 40.14 | 52.61 |
| हिमाचल | 14.38 | 31.92 | 48.63 | 58.41 |
| झारखंड | 12.15 | 29.55 | 46.80 | 60.14 |
| ओडिशा | 7.69 | 22.46 | 37.64 | 49.77 |
| पंजाब | 9.64 | 23.91 | 37.80 | 46.38 |
| उत्तर प्रदेश | 12.94 | 28.02 | 39.31 | 46.83 |
| पश्चिम बंगाल | 12.63 | 28.10 | 45.07 | 58.46 |
3 बजे तक कहां कितनी हुई वोटिंग?बिहार-42.95 प्रतिशत चंडीगढ़- 52.61 प्रतिशत हिमाचल प्रदेश- 58.41 प्रतिशत झारखंड- 60.14 प्रतिशत ओडिशा- 49.77 प्रतिशत पंजाब- 46.38 प्रतिशत उत्तर प्रदेश- 46.83 प्रतिशत पश्चिम बंगाल- 58.46 प्रतिशत
3 बजे तक के वोटिंग आंकड़े आए सामने3 बजे तक के वोटिंग आंकड़े सामने आए गए हैं. सबसे ज्यादा वोटिंग झारखंड में हुई है. यहां पर अब तक 60.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं कुल वोटिंग 49.68 प्रतिशत हुई है.
अपनी आखिरी राह पर है INDIA गठबंधन- शहजाद पूनावालाआज दिल्ली में होने वाली इंडिया ब्लॉक की बैठक पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे की पसंद जो भी हो पर सवाल यह है कि क्या जनता की पसंद? जनता कांग्रेस या भारतीय गठबंधन को सत्ता में आने का मौका नहीं देगी, लेकिन जब मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी पसंद बताई तो क्या उन्होंने ममता बनर्जी या अरविंद केजरीवाल से पूछा? इंडिया गठबंधन अपनी आखिरी राह पर है. आखिरी सांस गिन रही है. आज की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी. जो लोग दिल्ली में दोस्ती निभा रहे थे वो पंजाब में दुश्मन बन रहे हैं.
आज की 57 सीटें जुड़ने के बाद 411-417 हो जाएगा हमारा आंकड़ा- निशिकांत दुबेझारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने कहा कि आज की 57 सीटें बीजेपी जीत रही है. अभी हमारा आंकड़ा करीब 360 के आसपास था 57 जुड़ और जाएगी तो 411-417 हो जाएगा. यहां का चुनाव एक तरफा है. झारखंड में सबसे ज्यादा वोट से यदि कोई लोकसभा सीट जीती जाएगी तो वो गोड्डा लोकसभा सीट होगी.
बंगाल के भांगर में TMC और ISF कार्यकर्ताओं के बीच झड़पभांगर में टीएमसी और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच झड़प को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख और बालुरघाट से लोकसभा उम्मीदवार सुकांत मजूमदार ने कहा कि भांगर में टीएमसी और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें होती रहती हैं. इसमें कई लोग घायल हुए हैं. पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति सबसे खराब है. हिंसा की घटनाओं के कारण लोग वोट डालने के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.
बंगाल में बीजेपी 30 से ज्यादा सीटें जीतेगी-लॉकेट चटर्जीहुगली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने मतदान करने के बाद कहा कि बहुत लोगों ने भाजपा को वोट दिया है. बीजेपी 30 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
दोपहर 1 बजे तक 40.09% मतदान
- बिहार- 35.65%
- चंडीगढ़-40.14%
- हिमाचल प्रदेश- 48.63%
- झारखंड- 46.80 %
- ओडिशा- 37.64%
- पंजाब- 37.80 %
- उत्तर प्रदेश-39.31%
- पश्चिम बंगाल-45.07%
पंजाब में रुझान एंटी मोदी और एंटी बीजेपी है- प्रताप सिंह बाजवापंजाब के लीडर ऑफ अपोजिशन और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि पंजाब की 70 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है. वहां रुझान एंटी मोदी और एंटी बीजेपी है. कांग्रेस, आप और अकाली दल मोदी के खिलाफ विकल्प हैं.
अकाली दल को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है इसलिए ग्रामीण इलाकों में लोग उन्हें वोट देने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में मुकाबला कांग्रेस और आप के बीच रह गया है. जो लोग मोदी के खिलाफ हैं और बदलाव चाहते हैं वे समझ लें कि असली विकल्प कांग्रेस है. केजरीवाल खुद कह चुके हैं कि अगर इंडिया अलायंस को बहुमत मिलता है तो पीएम उनका ही होगा.
सुखबीर सिंह बादल ने परिवार के साथ किया मतदानशिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपनी पत्नी और बठिंडा लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल और परिवार के साथ मतदान किया.
अभिषेक बनर्जी ने डाला वोट, बोले- यह मोदी सरकार को सबक सिखाने का चुनावटीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर सीट से टीएमसी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने मतदान किया. अभिषेक ने कहा कि यह चुनाव मोदी सरकार को सबक सिखाने का चुनाव है. 4 जून को चौंकाने वाले नजीते आएंगे.
जून को 400 पार और पटना साहिब 4 लाख पार होगा- रविशंकर प्रसादबिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने मतदान. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि देश में बिहार में और पटना साहिब में बहुत निर्णायक विजय होने जा रही है, 4 जून को 400 पार और जनता के आशीर्वाद से पटना साहिब 4 लाख पार होगा.
बिहार में आएंगे चौंकाने वाले नतीजे, हम हो रहे 300 पार- तेजस्वी यादवपटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा कि घर से निकलें और जो लोग संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं उन्हें वोट का चोट देने का काम करें. पीएम मोदी का कोई ध्यान नहीं उनका फोटोशूट चल रहा है। फोटोशूट खत्म हो जाएगा उसके बाद वे वापस आ जाएंगे. बिहार चौंकाने वाले नतीजे दे रहा है और हम 300 पार हो रहे हैं.
8 राज्यों की 57 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.31% मतदान
8 राज्यों की 57 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.31 फीसदी मतदान हुआ है. जानें कहां कितने प्रतिशत मतदान..
- बिहार- 10.58 %
- चंडीगढ़-11.64%
- हिमाचल प्रदेश- 14.35%
- झारखंड- 12.15 %
- ओडिशा- 7.69%
- पंजाब- 9.64 %
- उत्तर प्रदेश-12.94%
- पश्चिम बंगाल-12.63%
बिहार में आएंगे चौंकाने वाले नतीजे, हम हो रहे 300 पार- तेजस्वी यादव
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा कि घर से निकलें और जो लोग संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं उन्हें वोट का चोट देने का काम करें. पीएम मोदी का कोई ध्यान नहीं उनका फोटोशूट चल रहा है। फोटोशूट खत्म हो जाएगा उसके बाद वे वापस आ जाएंगे. बिहार चौंकाने वाले नतीजे दे रहा है और हम 300 पार हो रहे हैं.
बंगाल में हंगामा, मारपीट-आगजनी, भीड़ ने EVM-VVPAT को तालाब में फेंका
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलतली (129) इलाके में बूथ पर वोटिंग के दौरान हंगामा हो गया. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि भीड़ ने EVM और VVPAT मशीन तालाब में फेंक दिया है. पोलिंग एजेंट से मारपीट की जा रही है. आगजनी की भी खबरें हैं.
विपक्ष का गठबंधन बिन दूल्हे का बारात- संजय निषाद
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा है कि विपक्ष का गठबंधन बिन दूल्हे का बारात है़. यहां एनडीए की ही सरकार आने वाली है. निषाद समाज हमारे साथ है. विपक्ष काजल निषाद को बेशक टिकट दिया है लेकिन निषाद समाज हमारे साथ है. योगीजी ने यहां के लोगों के लिए बहुत काम किया है. लोग काम के आधार पर वोट कर रहे हैं. काजल निषाद कहती हैं कि निषाद समाज से हैं लेकिन वह खुद गुजरात के किस समाज से आयी हैं यह सबको पता है.
इन राज्यों में होगी वोटिंग
सातवें चरण में सात राज्यों में चुनाव होने हैं जिसमें बिहार की आठ, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, हिमाचल प्रदेश, झारखंड की तीन, ओडिशा की छह, पंजाब की 13 और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट शामिल है। इन सबकी कुल 57 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। इस दौरान उड़ीसा की 42 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान किया जाना है। बता दे कि इसी के साथ 18वीं लोकसभा के लिए मतदान की प्रक्रिया भी समाप्त हो जाएगी जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल 2024 से हुई थी। चुनाव आयोग के नेतृत्व में अब तक 486 सीटों के लिए मतदान पूर्ण हो चुका है। सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना चार जून को होनी है।
कई करोड़ मतदाता लेंगे हिस्सा
बता दे की अंतिम चरण में कुल 5.24 करोड़ पुरुष,4.82 करोड़ महिलाएं, 3574 तृतीय लिंग के मतदाता है। इस दौरान कुल 10.06 मतदाता मतदान करेंगे।
पीएम भी चुनाव मैदान में
इस अंतिम चरण में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव मैदान में है। पूरी संभावना है कि इस बार वह जीत की हैट्रिक जरुर लगाएंगे।