8 आईएएस अफसर के तबादले, दिल्ली से जम्मू-कश्मीर भेजी गईं निधि मलिक

दिल्ली में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों के तबादले हुए हैं. आईएएस निधि मलिक और राम निवास शर्मा को दिल्ली से जम्मू-कश्मीर भेजा गया है. आईएएस अफसर राजशेखर को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है. इसके साथ ही बिपुल पाठक को जम्मू कश्मीर से दिल्ली ट्रांसफर किया गया है. एम राजू को पुडुचेरी से जम्मू-कश्मीर भेजा गया है. आईएएस अफसर सौगत विश्वास का अरुणाचल प्रदेश से जम्मू-कश्मीर तबादला किया गया है. जबकि रश्मि सिंह को जम्मू कश्मीर से दिल्ली लाया गया है. इसके अलावा यशा मुदगल को जम्मू कश्मीर से पुडुचेरी भेजा गया है.

दिल्ली में जुलाई में हुआ था बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

इससे पहले जुलाई में दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ था. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार के अधीन और उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर के विभागों में कई आईएएस और डीएएनआईसीएस अधिकारियों के तबादले किए थे. एलजी ने 8 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे.

इसमें 6 ऐसे IAS अधिकारी थे, जो लंबे समय से खाली बैठे थे. ये अधिकारी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे. ये सभी 1996 से 2008 तक अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम केंद्रीय कैडर और बैच से संबंधित थे. ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर विभाग की ओर से कहा गया था कि 1996 बैच के आईएएस अधिकारी अनबरसु को लोक निर्माण विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के साथ दिल्ली जल बोर्ड में सीईओ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया.

चंचल यादव को दी गई थी सचिव (गृह विभाग) की जिम्मेदारी

इसके साथ ही निखिल कुमार को लैंड एंड बिल्डिंग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया. वो 2000-बैच के आईएएस हैं. इसके साथ हीचंचल यादव को सचिव (गृह विभाग) की जिम्मेदारी दी गई थी. वो 2008 बैच के आईएएस अफसर हैं. साथ ही 2010 बैच की आरती शर्मा को दिल्ली विकास प्राधिकरण भेजा गया. 2010 बैच के ही जितेंद्र यादव को डीडीए में एडिशनल कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई थी. 2011 बैच के रवि झा को दिल्ली के नए डिप्टी कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here