कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री रान्या राव सोने की तस्करी के मामले में पकड़ी गई हैं. इससे उनके परिवार को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है. कर्नाटक कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीजीपी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं डीजीपी के. रामचंद्र राव ने अपनी बेटी की गिरफ्तारी के संबंध में समाचार एजेंसी ANI से बातचीत की. उन्होंने कहा कि उन्हें भी इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली.
कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के डीजीपी के. रामचंद्र राव ने कहा कि वह कई दिनों से अपनी बेटी के संपर्क में नहीं हैं. जब उन्होंने मीडिया में यह खबर देखी तो वह स्तब्ध रह गए. उन्हें इस संबंध में कुछ भी पता नहीं था. किसी भी पिता की तरह वह भी हैरान थे. के. रामचंद्र राव ने कहा कि रान्या हमारे साथ नहीं रहती है. वह अपने पति से अलग रह रही है. रान्या की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी.
क्या बोले DGP पिता के. रामचंद्र राव?
डीजीपी के. रामचंद्र राव ने संदेह जताया कि उनकी बेटी के परिवार में कुछ समस्या हो सकती है. पारिवारिक कारणों से उनके बीच कुछ समस्या हो सकती है. चाहे कुछ भी हो, कानून अपना काम करेगा. आईपीएस की सर्विस में आजतक मेरे करियर पर कोई काला धब्बा नहीं है. के. रामचंद्र राव ने कहा मैं इस मामले में इससे अधिक कुछ नहीं कहना चाहता हूं.
उन्होंने कहा, “रान्या की शादी 4 महीने पहले जतिन हुक्केरी से हुई थी. शादी के बाद वह कभी हमारे घर नहीं आई. हम उसके और उसके पति जतिन के व्यापारिक मामलों से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं. यह हमारे लिए बहुत बड़ा झटका और निराशा की बात है. अगर कोई उल्लंघन हुआ है तो कानून अपना काम करेगा.”
दुबई से लौटते समय बैंगलोर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार
बता दें कि कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री रान्या राव दुबई से लौटते समय अवैध रूप से 14 किलो सोना ले जा रही थीं. उन्होंने अधिकारियों की नजरों से बचने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें बैंगलोर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. रान्या ने कुछ ही दिनों के अंतराल में 10 बार दुबई की यात्रा की थी.
इसलिए डीआरआई अधिकारियों को उनकी गतिविधियों पर संदेह था. संदेह है कि इस मामले में कई और लोग शामिल हैं. अधिकारियों ने रान्या के घर की तलाशी ली और कुछ साक्ष्य एकत्र किए. रान्या ने कन्नड़ फिल्मों माणिक्य और पटकी में अभिनय किया है. उसके बाद से उन्होंने किसी भी फिल्म में अभिनय नहीं किया है.