असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि गायक जुबीन गर्ग के शव का मंगलवार को गुवाहाटी में दूसरा पोस्टमार्टम किया जाएगा। यह कदम कुछ लोगों की मांग के बाद उठाया गया है।
गौरतलब है कि 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबीन गर्ग की मौत हुई थी। उस समय उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन से असम और संगीत जगत में शोक की लहर है।
रविवार को सिंगर का डेथ सर्टिफिकेट सिंगापुर हाइकमिशन ने असम के मुख्यमंत्री को भेजा था। डेथ सर्टिफिकेट में मौत का कारण डूबना बताया गया है। हालांकि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि डेथ सर्टिफिकेट पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं है। इसके लिए अलग से रिपोर्ट होती है, जिसे जल्द ही CIID को भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सिंगापुर के राजदूत से संपर्क किया गया है ताकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्दी से जल्दी हासिल की जा सके। शव का दूसरा पोस्टमार्टम स्थानीय स्तर पर किया जाएगा।”