केरल के कन्नूर जिले में जंगली सुअर के हमले से एक 75 वर्षीय किसान की मौत हो गई है. किसान रविवार सुबह अपने खेत पर गया था. इसी दौरान उस पर सुअर ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल है. साथ ही गांव में बुजुर्ग की मौत से सन्नाटा पसर गया है.
कन्नूर जिले के पास पनूर में 75 वर्षीय श्रीधरन नाम का किसान रविवार सुबह अपने खेत पर गया था. तभी उस पर खेत में एक जंगली सुअर ने पीछे से हमला कर दिया. सुअर के हमला करते ही किसान गिर गया और फिर लगातार वह उस पर हमला करता रहा. इसी बीच किसान की चीख-पुकार सुनकर गांववालों ने उसे बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. घटना के बाद मृतक के परिजनों और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.
वन मंत्री ने की 10 लाख के मुआवजे की घोषणा
मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेज दिया. इस तरह की घटना के बाद से ही गांव में हड़कंप मचा हुआ है. गांववाले खेत में जाने से डर रहे हैं. कुथुपरम्बा से विधायक के पी मोहनन ने श्रीधरन ने बताया कि राज्य के वन मंत्री ए के ससींद्रन ने श्रीधरन के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. किसान की मौत की घटना के बाद वन मंत्री ने जिलाधिकारी और मुख्य वन संरक्षक से तत्काल रिपोर्ट मांगी थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए कथिरुर पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच की जा रही है. फिलहाल अभी मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है. घटना के बाद से ही किसानों ने अकेले खेतों की तरफ जाना बंद कर दिया. अब किसान दो या तीन के ग्रुप में खेत जा रहे हैं.