लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आज कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई। यहां कांग्रेस ने चुनाव नतीजों की समीक्षा की, साथ ही भविष्य की रणनीति पर भी मंथन किया गया। बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के कई अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए।
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सर्वसमिति से राहुल गांधी को विपक्ष का नेता चुनने के लिए प्रस्ताव पास किया गया है। हालांकि राहुल ने पद संभालने को लेकर सोचकर जवाब देने के लिए कहा है।
जानिए कांग्रेस की CWC बैठक के बाद नेताओं ने क्या कहा?
कांग्रेस की CWC बैठक के बाद पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'अब कांग्रेस पार्टी का पुनरुद्धार शुरू हो गया है। यह CWC की भावना है। CWC (कांग्रेस कार्यसमिति) ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया गया। राहुल गांधी संसद के अंदर इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।
कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया। जिस पर राहुल ने जवाब दिया कि वे इस बारे में सोचेंगे।"
वहीं जेडीयू नेता केसी त्यागी के नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद देने के प्रस्ताव पर वाले बयान पर कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा, ‘हमको इससे संबंधित कोई भी जानकारी नहीं है।’
‘अपेक्षा के मुताबिक प्रदर्शन ना करने वाले राज्यों की समीक्षा होगी’
वहीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर जयराम रमेश ने कहा, ‘जिन राज्यों में परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए हैं, जिसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। जो कि कमतर प्रदर्शन करने वाली सीटों पर चुनाव परिणामों की समीक्षा करके जल्द ही रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगी।
प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जाने को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जवाब दिया, ‘केवल अंतरराष्ट्रीय नेताओं को शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया गया है, हमारे नेताओं को अभी तक कोई भी न्योता नहीं दिया गया। अगर इंडिया गठबंधन के नेताओं को आमंत्रित किया जाता है तो हम इस पर विचार करेंगे।