विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अमित शाह तेलंगाना में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करते हुए मंगलवार को आदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ हैदराबाद में बुद्धिजीवियों के सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने बताया कि शाह दोपहर तीन बजे रैली को संबोधित करेंगे और शाम के समय बुद्धिजीवियों के सम्मेलन में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान शाह के पार्टी नेताओं से मुलाकात करने और चुनावी रणनीतियां बनाने की उम्मीद है। तेलंगाना में भाजपा को उम्मीद है कि शाह की इस यात्रा से 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उसके अभियान को गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की शुरुआत में तेलंगाना में महबूबनगर एवं निजामाबाद में विकास कार्यक्रमों में शामिल हुए थे और उन्होंने दो रैलियों को संबोधित किया था। मोदी ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना की घोषणा की थी जिसकी निजामाबाद में किसान लंबे समय से मांग कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने राज्य में केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना की भी घोषणा की थी। आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना का आश्वासन दिया गया था। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here