कांग्रेस अपने ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान अब 3 जनवरी के बाद 4 या 5 जनवरी से शुरू करेगी. पहले इसकी शुरुआत 27 दिसंबर से होनी थी, लेकिन बीच में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से सारे कार्यक्रम रद्द करने पड़े. खास बात ये है कि, अमित शाह की ओर से आंबेडकर का कथित अपमान, चुनावी प्रक्रिया में खामियों के साथ ही अब पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अनादर के मुद्दे को भी इस अभियान से जोड़ेगी.
पिछले हफ्ते 26 दिसंबर को बेलगावी कार्यसमिति के प्रस्तावों को पास करने के बाद 27 दिसंबर को रैली करके पार्टी जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान शुरू करने वाली थी. लेकिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के 26 की रात निधन के चलते सारे कार्यक्रम एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिए गए. ऐसे में पार्टी ने तय किया है कि, वो 4 या 5 जनवरी को कार्यसमिति में पास प्रस्तावों के साथ ही इस अभियान को देश भर में शुरू करेगी. इस अभियान में दो अहम बातें रहेंगी.
- संसद में आंबेडकर पर दिए बयान पर गृहमंत्री अमित शाह माफी मांगे और इस्तीफा दें.
- चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं है, चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है.
अब दिल्ली में चुनाव और पंजाब में विपक्षी पार्टी होने के नाते इस अभियान में एक अहम मुद्दा जोड़ा गया है. पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार कराना और राजघाट के करीब अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं देना, जिससे वहीं उनका स्मारक बन जाए. इसे भी अपने अभियान में शामिल करेगी.
प्रमोद तिवारी बोली सरकार ने पूर्व पीएम का अनादर किया
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अनादर हुआ है. सरकार ने उनके साथ अन्याय किया है. उनको उचित सम्मान दिया जाना चाहिए था, जो नहीं हुआ. अब कांग्रेस पार्टी ब्लॉक लेवल से लेकर राज्य स्तर तक इस अभियान को चलाया जाएगा और जनता के बीच इन मुद्दों को ले जाया जाएगा. साथ ही इसमें महंगाई, बेरोजगारी, किसानी जैसे मसले तो रहेंगे ही.
बीजेपी को घेरने में जुटी है कांग्रेस
अमित शाह के बयान के बाद पार्टी को लगता है कि आंबेडकर और संविधान के मसले पर एक बार फिर बीजेपी को घेरा जा सकता है. इसलिए संविधान लागू होने के 75 साल पूरे होने पर आंबेडकर की जन्मस्थली महू (एमपी) में गणतंत्र दिवस के दिन वो बड़ी रैली का आयोजन करेगी. इस दिन संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत की जाएगी, देशभर में 26 जनवरी 2026 तक समय समय पर पदयात्राएं निकाली जाएंगी.