विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बुधवार को बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां सभी बम धमकी के मामलों की सक्रियता से जांच कर रही हैं और सरकार स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है। हाल ही में, तीन दिनों के भीतर कम से कम 19 उड़ानों को बम धमकियों का सामना करना पड़ा। हालाकि, ये धमकियां बाद में झूठी साबित हुईं। मुंबई पुलिस ने तीन उड़ानों को निशाना बनाने की धमकी देने के आरोप में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। 

केंद्रीय मंत्री ने एक बयान में कहा, जो भी लोग इस तरह की धमकियों के लिए जिम्मेदार हैं, उनकी पहचान की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उड़ानों को निशाना बनाने की धमकियों के हाल के मामलों पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की। नायूड ने विमानन क्षेत्र की सुरक्षा और संचालन की अखंडता से समझौता करने के किसी भी प्रयास की निंदा की और कहा कि वह नियमित रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।  

नायडू ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) औ विमानन मंत्रालय के अधिकारियों ने भाग लिया। मंत्री ने कहा, मैं सभी हितधारकों को आश्वस्त करता हूं कि संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने आगे कहा, हम सुरक्षा उपायों को बढ़ाने और वैश्विक सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सात फर्जी धमकियों के मामले में जांच शुरू
दिल्ली पुलिस ने पिछले दो दिन में कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की धमकियों के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। विमानन कंपनी ‘आकासा एयर’ की बेंगलुरु जाने वाली उड़ान बम की धमकी मिलने के बाद बुधवार शाम में राष्ट्रीय राजधानी लौट आई जिसमें 180 से अधिक यात्री सवार थे।

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) उषा रंगनानी ने कहा, ‘‘हवाई अड्डा पुलिस ने इस माह बम की धमकी से जुड़ी सात घटनाओं पर कार्रवाई की है। पूरी तरह से सत्यापन और निरीक्षण के बाद, सभी धमकियां अफवाह साबित हुईं।’’उन्होंने कहा, ‘‘इन झूठी धमकियों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है ताकि सख्त कदम उठाए जा सकें और यात्रियों की सुरक्षा तथा हवाई अड्डे का सुगम परिचालन बनाए रखा जा सके।’’

सूत्रों के अनुसार, पिछले दो दिन में सोशल मीडिया खातों के जरिए अलग-अलग उड़ानों में बम रखे होने की धमकियां मिलने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडल को संचालित करने वाले लोगों की पहचान कर ली है और उन्हें पकड़ने के लिए टीम काम कर रही हैं।’

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये विमान अलग-अलग देशों और घरेलू गंतव्यों के लिए उड़ान भरने वाले थे।

पिछले दो दिन में कुछ अंतरराष्ट्रीय सहित करीब 12 भारतीय उड़ानों में बम होने की धमकी मिली, हालांकि विमानों की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी की संख्या बढ़ सकती है। इस बीच, विभिन्न विमानन कंपनी को मिली कई धमकियों का मुद्दा बुधवार को संसदीय समिति के समक्ष उठा और नागर विमानन सचिव ने सांसदों को बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।