नक्सल प्रभावित बस्तर में मतदान कर्मियों को पहुंचाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने 404 उड़ानें भरीं

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का पहला चरण 7 नवंबर को संपन्न हुआ। राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर डिवीजन में वोटिंग मशीनों के साथ मतदान दलों को ले जाने के लिए छह दिनों के लिए आठ एमआई -17 हेलिकॉप्टरों के साथ 404 उड़ानें भरीं। राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में बस्तर संभाग के 12 निर्वाचन क्षेत्र शामिल थे, जहां पहले चरण में 78 प्रतिशत मतदान हुआ था।

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया। उसमें लिखा सभी चुनौतियों को पार करते हुए, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने आठ एमआई 17 के साथ 404 उड़ानें भरीं, 853 मतदान दल के सदस्यों को 43 स्थानों से सुरक्षित रूप से पहुंचाया, जिससे कठिन वामपंथी प्रभावित क्षेत्र में एक सफल चुनावी प्रक्रिया संभव हो सकी। भारत वायु सेना को सलाम।

उड़ानों का विवरण

पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि 7 नवंबर को मतदान के लिए 4 से 6 नवंबर तक 860 से अधिक मतदान दल के सदस्यों को एमआई-17 हेलीकॉप्टरों के माध्यम से बस्तर संभाग के पांच जिलों – सुकमा, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के 156 मतदान केंद्रों पर भेजा गया। 

मतदान के बाद अगले तीन दिनों तक सभी पीठासीन अधिकारियों और मतदान दलों के सदस्यों को ईवीएम के साथ संबंधित जिला मुख्यालय ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि अभ्यास 9 नवंबर की शाम तक पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि कार्य योजना के अनुसार, स्थानीय प्रशासन या पुलिस या सुरक्षा बलों ने मतदान कर्मियों को मतदान के दौरान नजदीकी सुरक्षा शिविरों और अन्य उपयुक्त स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था की थी। आईजी ने चुनावों के सुचारू संचालन में योगदान देने के लिए 6 दिनों के लंबे प्रयास के लिए वायु सेना के प्रति आभार व्यक्त किया।

नक्सली हमलों के उदाहरण

पिछले दिनों क्षेत्र के बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में हेलीकॉप्टरों पर नक्सली गोलीबारी की कई घटनाएं हुई हैं।

2008 के विधानसभा चुनावों में, बीजापुर के पीडिया गांव से वोटिंग मशीनों और कर्मियों के साथ उड़ान भरने के तुरंत बाद नक्सलियों ने भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर पर गोलीबारी की। हमले में फ्लाइट इंजीनियर सार्जेंट मुस्तफा अली की कॉकपिट में मौत हो गई। विमान के कप्तान, स्क्वाड्रन लीडर टी.के. चौधरी, गोलियों से हेलिकॉप्टर के रोटरक्राफ्ट को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने के बावजूद उड़ान भरने में कामयाब रहे और जगदलपुर में उतरे।

राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here