अमेरिका में गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने का मामले लगातार चर्चाओं में हैं। अब दस्तावेजों को लीक करने की बात स्वीकार करने वाले अमेरिकी वायुसेना के एक जवान को 15 साल की जेल की सजा मिली है।
खतरनाक साजिश रची थी
जैक टेक्सेरा ने मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड के साथ आईटी विशेषज्ञ के रूप में सेवा करते हुए एक दशक में सबसे महत्वपूर्ण जानकारी को लीक करने की खतरनाक साजिश रची। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डिस्कॉर्ड पर पेंटागन के संवेदनशील दस्तावेजों को साझा किया था। इसके बाद ये दस्तावेज इंटरनेट पर वायरल हो गए थे।
मैं काफी दुखी हूं: टेक्सेरा
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायु सेना के जवान टेक्सेरा ने सजा सुनाए जाने से पहले अदालत से कहा, 'मैं यह कहना चाहता हूं कि मैंने जो भी नुकसान पहुंचाया और जो मैंने किया उसके लिए मुझे बहुत खेद है। मुझे नहीं लगता मैं सच में यह बता पाऊंगा कि मैं कितना दुखी हूं।'
पिछले साल किया था गिरफ्तार
बता दें, अदालत में जैक टेक्सेरा के परिवारजन भी मौजूद थे। जवान को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, इस साल मार्च में राष्ट्रीय रक्षा जानकारी को जानबूझकर इकट्ठा करने और प्रसारित करने के छह संघीय मामलों में दोषी ठहराया गया था।
जिस समय टेक्सेरा ने अपराध किया था उस समय वह ड्यूटी पर तैनात था। ऐसे में अपराध संघीय कानून और सैन्य न्याय की समान संहिता दोनों के अधीन था। अब उसे सैन्य मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।
क्या है मामला?
टेक्सेरा द्वारा लीक किए गए दस्तावेजों से पता चलता है कि यूक्रेन की सैन्य क्षमता हमलावर रूसी सेना के खिलाफ है और इससे यह भी पता चलता है कि वाशिंगटन ने अन्य संवेदनशील जानकारियों के अलावा अपने सहयोगी इस्राइल और दक्षिण कोरिया पर भी जासूसी की थी। यह 2013 में एडवर्ड स्नोडेन द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के दस्तावेजों को लीक करने के बाद से सबसे बड़ा उल्लंघन था और इसने टेक्सेरा और अन्य जूनियर कर्मचारियों द्वारा उच्च-स्तरीय रहस्यों तक पहुंच के बारे में गंभीर सवाल खड़े किए।