दुबई एयर शो 2025 में तेजस लड़ाकू विमान की दुर्घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। एरियल डिस्प्ले के दौरान भारतीय वायुसेना का यह स्वदेशी विमान अचानक नीचे आ गिरा, जिसमें पायलट विंग कमांडर नमन स्याल की मौत हो गई।

हादसे के कारणों की जांच जारी

रक्षा विशेषज्ञ कैप्टन अनिल गौर (रिटायर्ड) के अनुसार, घटनास्थल के वीडियो और शुरुआती संकेत यह दर्शाते हैं कि विमान संभवतः स्टंट के दौरान अपना संतुलन खो बैठा। उन्होंने कहा कि अंतिम कारणों की पुष्टि तभी होगी जब कॉकपिट रिकॉर्डिंग और तकनीकी डेटा की जांच पूरी हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि विजुअल्स से ऐसा प्रतीत होता है कि या तो विमान एक्रोबेटिक्स के दौरान नियंत्रण खो बैठा या अत्यधिक G-फोर्स की वजह से पायलट ब्लैकआउट की स्थिति में चले गए होंगे। ब्लैकआउट तब होता है जब शरीर के निचले हिस्से में रक्त अधिक मात्रा में एकत्र हो जाता है। हालांकि, वास्तविक परिस्थिति की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

IAF ने पायलट के निधन की पुष्टि की

भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर हादसे की पुष्टि करते हुए विंग कमांडर नमन स्याल को श्रद्धांजलि दी। IAF ने कहा कि पायलट की मौत अत्यंत दुखद है और वायुसेना शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है।

वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी है। वहीं, दुबई के स्थानीय मीडिया के अनुसार, विमान एरियल शो के दौरान एक बड़ी भीड़ के सामने अचानक नीचे गिरा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।