
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जनता के पसंदीदा एक्टर्स में गिने जाते हैं. वे देश के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर्स में से एक हैं. देशभक्ति पर फिल्में बनाते हैं. लेकिन एक्टर अभी तक वोट नहीं डाल पाए थे. इसकी वजह ये थी कि उनकी नागरिकता भारत की नहीं थी बल्कि कनाडा की थी. मगर अब पिछले साल ही उन्हें भारत की नागरिकता फिर से मिल गई. ऐसे में एक्टर ने भारत की नागरिकता हासिल करने के बाद पहली बार वोट डाला है. उनका वीडियो सामने आया है जिसमें वो सुबह-सुबह वोट डालने के लिए लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर खुशी दिख रही है.
लोक सभी इलेक्शन 2024 में सोमवार को पांचवें चरण का चुनाव शुरू है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी वोटिंग शुरू हो गई है. जनता को वोट डालने के लिए जागरुक करने वाले फिल्मी सितारे भी इस दौरान वोट डालते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का वीडियो सामने आया है. वे भी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े नजर आए. उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. इसकी वजह ये भी थी कि साल 2023 में भारतीय नागरिकता हासिल करने के बाद उन्होंने पहली बार वोट डाला. फैन्स भी अक्षय को इस बात की बधाई देते नजर आ रहे हैं.
आजादी के दिन मिली नागरिकता
15 अगस्त 2023 का दिन अक्षय कुमार के लिए बहुत खास था. पहली बात तो इस दिन भारत को आजाद हुए 77 साल पूरे हुए थे. वहीं दूसरी तरफ लंबे वक्त तक कनाडा की नागरिकता रखने वाले अक्षय कुमार को इसी दिन भारत की नागरिकता मिली. अब एक्टर ने राइट टू फ्रीडम के आधार पर नागरिकता मिलने के बाद अपना वोट भी डाल दिया है. वे सोशल मीडिया के जरिए और अपनी फिल्मों के जरिए भी देशवासियों को एंटरटेन करने के साथ जागरुक करने का काम भी करते हैं.